×

Hardoi News: पाँच प्रत्याशियों ने किया नामांकन, जीत का जताया भरोसा

Hardoi News: लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 32 मिश्रिख में संगीता राजवंशी समाजवादी पार्टी, मनोज कुमार राजवंशी निर्दलीय, अशोक कुमार रावत भारतीय जनता पार्टी, सावित्री देवी राष्ट्रीय जनशक्ति समाजवादी पार्टी, बीआर अहिरवार बहुजन समाजवादी पार्टी कुल 05 लोगों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

Pulkit Sharma
Published on: 24 April 2024 3:53 PM GMT
Hardoi News
X

Hardoi News (Pic:Newstrack)

Hardoi News: आज रिटर्निंग आफिसर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 31-हरदोई (अ०जा०) एवं रिटर्निंग आफिसर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 32-मिश्रिख (अ०जा०) द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की नामांकन प्रक्रिया का पंचम दिवस सम्पन्न हुआ। आज पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक नामांकन प्रक्रिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 31-हरदोई (अ०जा०) न्यायालय कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट, हरदोई एवं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 32-मिश्रिख (अ०जा०) न्यायालय अपर कलेक्टर व अपर जिला मजिस्ट्रेट, हरदोई में सम्पन्न हुई। जिसमें लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 31-हरदोई में ऊषा वर्मा समाजवादी पार्टी, शिव कुमार निर्दलीय, अवधेश कुमार निर्दलीय, श्याम कुमार पीपल्स पार्टी आफ इंडिया, भीमराव अम्बेडकर बहुजन पार्टी, इन्द्रपाल पासी जस्टिस पार्टी कुल 06 नामांकन दाखिल किये गये।

आयोग की वेबसाइट पर किए गए अपलोड

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 32 मिश्रिख में संगीता राजवंशी समाजवादी पार्टी, मनोज कुमार राजवंशी निर्दलीय, अशोक कुमार रावत भारतीय जनता पार्टी, सावित्री देवी राष्ट्रीय जनशक्ति समाजवादी पार्टी, बीआर अहिरवार बहुजन समाजवादी पार्टी कुल 05 लोगों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये शपथ-पत्र भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये है तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 31-हरदोई (अ०जा०) एवं 32- मिश्रिख (अ०जा०) के नामांकन कक्ष के नोटिस बोर्ड पर चस्पा है। साथ ही आज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 31-हरदोई (अ०जा०) में रामसागर द्वारा नामांकन कक्ष से 01 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया गया तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 32 मिश्रिख (अ०जा०) में रमेश चन्द्र व रामभजन द्वारा नामांकन कक्ष से नामांकन पत्र प्राप्त किया गया। पंचम दिवस का नामांकन शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story