×

Hardoi News: पुलिस ने चोरियों को किया खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ़्तार, आभूषण बरामद

Hardoi News: जनपद में पुलिस ने चोरियों की घटनाओं का खुलासा किया है। साथ ही तीन आरोपियों की गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने लुट की समान बरामद की।

Pulkit Sharma
Published on: 18 April 2024 5:07 PM GMT
Hardoi News
X

पुलिस कस्टडी में गिरफ्तार आरोपी (Pic:Newstrack) 

Hardoi News: जनपद हरदोई में घटित चोरी की घटनाओं का विगत दिनों में सफल अनावरण किया गया। चोरी की घटनाओं के त्वरित अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक ने टीमों को गठित किया गया था। इसी क्रम में 17 अप्रैल को थाना मल्लावां पुलिस व स्वाट,एसओजी व सर्विलांस टीम संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग हेतु थाना क्षेत्र में मामूर थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि नयागांव माधौगंज मार्ग पर कंथरी जाने वाले तिराहे के निकट कुछ संदिग्ध व्यक्ति खड़े हुए है जिनके पास कुछ सामान भी मौजूद है। इस सूचना पर थाना मल्लावां पुलिस टीम द्वारा तत्काल कंथरी तिराहे पर तालाब के निकट पहुंचे जहां कुछ व्यक्ति खड़े दिखाई दिए पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर 03 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया व 03 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

पकड़े गए व्यक्तियों से उनका नाम व पता पूछने पर सुलेमान पुत्र पुत्तन निवासी मौहल्ला भटपुरी कस्बा व थाना सांडी जनपद हरदोई, उस्मान पुत्र मो० साबिर निवासी मौहल्ला काजीपुरा कस्बा व थाना बिलग्राम जनपद हरदोई व एहसान पुत्र इरफान निवासी मौहल्ला खुर्द पूरा कस्बा व थाना बिलग्राम जनपद हरदोई का निवासी बताया गया। पकड़े गए तीनों व्यक्तियों की जामातलाशी में 38 जोड़ी पायल (सफेद धातु), 84 अदद बिछिया (सफेद धातु), 14 अदद अंगूठी (पीली धातु), 01अदद गले की चैन (पीली धातु), 01 अदद हाय (पीली धातु), 01 अदद मांग बेंदी (पीली धातु), 04 अदद झुमकी (पीली धातु), 05 अदद सिक्के (सफेद धातु) व 75,000 हजार रुपए नगदी बरामद हुए।

अन्य चोरों की गिरफ़्तारी के लिए लगाई गई टीमे

पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए तीनों अभियुक्तों से बरामद आभूषण व नगदी के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि तीनों शातिर अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 24/25 फ़रवरी की रात्रि में ग्राम तेंदुआ थाना मल्लावां में घर का ताला तोड़कर नगदी व आभूषण चोरी किए गए थे (जिसके संबंध में थाना मल्लावां पर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत है। 29 मार्च की रात्रि में ग्राम बांसा थाना मल्लावां में 03 घरों के ताले तोडकर आभूषण व नगदी चोरी कर ले गये थे (जिसके संबंध में थाना मल्लावां पर अभियोग पंजीकृत है। 31 मार्च की रात्रि में गौसगंज थाना कासिमपुर में एक घर का ताला तोड़कर नगदी व आभूषण चोरी कर ले गए थे जिसके संबंध में थाना थाना कासिमपुर पर अभियोग पंजीकृत है तथा 01/02 मार्च की रात्रि ग्राम सरेहरी थाना कासिमपुर में भी इसी प्रकार से 02 घरों का ताला तोड़कर नगदी व आभूषण की चोरी की घटना कारित की गई थी जिसके संबंध में थाना थाना कासिमपुर में अभियोग पंजीकृत है। तीनों शातिर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह बरामद आभूषण व नगदी उक्त तीनों चोरी की घटनाओं से संबंधित है तथा अन्य आभूषण व नगदी मौके से फरार हुए उनके साथियों के पास मौजूद है।तीनों शातिर अभियुक्तों से उनके अन्य साथियों के संबंध में प्राप्त जानकारी के आधार पर टीमों को गठित कर लगाया गया है एवं अन्य सभी अभियुक्तों को भी अतिशीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story