×

Hardoi News: एसपी आफिस के सामने युवक ने आत्मदाह की कोशिश की, पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

Hardoi News: अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने हिमांशु नामक युवक ने डीजल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसे बचा लिया गया है।

Pulkit Sharma
Published on: 23 April 2024 9:33 AM GMT
Hardoi News
X
आत्मदाह का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा (Pic: Newstrack)

Hardoi News: हरदोई में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एक युवक ने अपने ऊपर डीज़ल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक पुलिस की कार्यवाही से नाराज था। युवक का पुलिस पर गंभीर आरोप है कि पुलिस उसके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई नहीं की है, बल्कि गुंडो को संरक्षण दे रही है। युवक ने कहा कि कई बार वह शहर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग कर चुका है। लेकिन, कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। युवक ने बताया कि दो बार उसके द्वारा पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन फिर भी कार्रवाई नहीं हुई है।

युवक ने कहा कि वह राजस्थान में कार्य करता है और थोड़े-थोड़े रुपए जोड़कर उसमें एक मकान खरीदा था, जिसमें बदमाशों द्वारा आग लगा दी जाती है और तोड़फोड़ की जाती है। पुलिस द्वारा करवाई ना किए जाने से परेशान युवक ने आज आत्मदाह का प्रयास किया है। युवक को मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।

शहर के आज़ाद नगर का रहने वाला है युवक

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने का है, जहां आजाद नगर निवासी हिमांशु (उम्र 25 वर्ष) ने अपने ऊपर डीज़ल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों की सतर्कता के चलते युवक द्वारा खुद को आग लगने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने हिमांशु नामक युवक ने डीजल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसे बचा लिया गया है।

पुलिस पूछताछ में उसनें बताया कि प्रियांशु सिंह, सचिन गुप्ता आदि पर गाली गलौज, घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ व अलमारी से रुपए ले जाने का आरोप लगाया गया था। प्रार्थना पत्र पर थाना कोतवाली शहर के उपनिरीक्षक प्रमोद पाल द्वारा जांच की गई थी, जिसमें प्रार्थी द्वारा लगाए गए आरोप असत्य पाए गए थे। लेकिन, फिर भी शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रार्थना पत्र में दिए गए नाम के युवकों पर 151 धारा की कार्यवाही की गई थी। इस मामले में आवेदक से पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story