×

Jhansi News : भीषण गर्मी ने ली बुजुर्ग की जान, जहरीले पदार्थ के सेवन से युवती की मौत

Jhansi News: प्रदेश के झांसी जनपद में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। यहां भीषण गर्मी में लू लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है, जबकि दूसरी मौत जहरीली दवा के सेवन से हुई है।

Gaurav kushwaha
Published on: 17 Jun 2024 2:44 PM GMT
Jhansi News :  भीषण गर्मी ने ली बुजुर्ग की जान, जहरीले पदार्थ के सेवन से युवती की मौत
X

Jhansi News: प्रदेश के झांसी जनपद में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। यहां भीषण गर्मी में लू लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है, जबकि दूसरी मौत जहरीली दवा के सेवन से हुई है।

झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र ग्राम सिलोरी निवासी रामकिशोर पाल परिवार समेत रहता था। उसके दो लड़के हैं, दोनों की शादी हो चुकी है। करीब तीन साल पहले उनके बेटे का निधन हो गया था। इस कारण वह बकरियां चराकर घर का भरण पोषण करता था। बताते हैं कि रोज की तरह विगत दिवस वह बकरियां चराने के लिए खेत पर गया था। बकरियां चराते समय वह लू लगने का शिकार हो गया, जिससे वह बेहोश हो गया। शाम को जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उसे उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां से हालत गम्भीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत का कारण लू लगना बताया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जहर खाने से किशोरी की मौत

मध्य प्रदेश के शिवपुरी के थाना दिनारा के ग्राम ढबरा में मदन यादव परिवार समेत रहता है। मदन की पांच पुत्रियां हैं। पिछले दिनों मदन यादव की पुत्री पूनम यादव ने जहरीली दवा का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story