TRENDING TAGS :
Kannauj News: "मैंने अखिलेश और डिम्पल दोनों के खिलाफ चुनाव लड़ा और उसके बाद.." सुब्रत पाठक
Kannauj News: सपा के जिलाध्यक्ष कलीम खाँ ने कहा कि रहा प्रत्याशी उतारने का सवाल तो हम सबसे पहले निर्वाचन आयोग से कहना चाहेंगे कि बीजेपी के प्रत्याशी अभी घोषित किए गए है‚ उनका दिमागी संतुलन खराब हो चुका है।
भाजपा नेता सुब्रत पाठक (Pic:Newstrack)
Kannauj News: एक बार फिर चर्चा में अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए सुब्रत पाठक का वीडियो सुर्खियों में आया है। जिसमें सुब्रत पाठक कह रहे कि अरे यार भैया आ रहे या भेड़िया आ रहे, तुम तो यार ऐसे डरा रहे हो जैसे भइया आ रहे – भइया आ रहे‚ भइया के खिलाफ ही चुनाव लड़े भइया। हम कोई बाहर से नहीं लड़े। 2009 में अखिलेश जी के खिलाफ ही चुनाव लड़ा। हमने ताल ठोकी‚ 2014 में उस समय अखिलेश जी मुख्यमंत्री थे‚ डिम्पल जी‚ यहां से चुनाव लड़ी। मैं उनके खिलाफ चुनाव लड़ा। मैने अखिलेश और डिम्पल दोनों के खिलाफ चुनाव लड़ा और उसके बाद पिछली बार सपा–बसपा का गठबंधन था‚ डिम्पल जी लड़ रही थी। मानें मै अखिलेश‚ मायावती‚ डिम्पल तीनों से लड़ा। अब बताओं अब भी कुछ रह गया क्या ?
भैया आ रहे– भैया आ रहे तो डराये के बुलाये काहे नाहि रहे‚ आवो‚ मंत्री जी भी कह चुके है‚ हम लोग भी कह चुके है‚ आओ लड़ो आकर कोई मना किया है क्या‚ कोई रोके है क्या ? तो कुल मिलाकर हमें तो मांगना पड़ेगा‚ तुम्हें तो तुम्हारी जेब में पड़ी है। चाहें जहाँ घोषित कर दो, क्यों नही कर रहे हो भैया। और फिर आये, उस दिन तो हम समझे कि हो सकता है कि कल आ रहे है तो अपना घोषित करके जायेंगे।
सुब्रत पाठक के इस वायरल वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कलीम खाँ ने कहा कि रहा प्रत्याशी उतारने का सवाल तो हम सबसे पहले निर्वाचन आयोग से कहना चाहेंगे कि बीजेपी के प्रत्याशी अभी घोषित किए गए है‚ उनका दिमागी संतुलन खराब हो चुका है। उनका इलाज किया जाये और मुकदमा दर्ज किया जाये।