TRENDING TAGS :
Kannauj News: पुलिस ने पकड़ा शातिर महिलाओं का गैंग‚ ई–रिक्से में बैठे राहगीरों से करती थी टप्पेबाजी
Kannauj News: महिलाएं 24 लाख की लग्जरी कार से रेकी करके महिलाओं के साथ ऑटो और टेंपो पर घटना को अंजाम देती थी।
कन्नौज में पुलिस ने पकड़ा शातिर महिलाओं का गैंग (photo: social media )
Kannauj News: कन्नौज जिले के तिर्वा क्षेत्र में रिक्शा में बैठी महिला और गुरसहायगंज में रामगंज तिराह पर हुई टप्पेबाजी की दो घटनाओं का पुलिस ने आज सोमवार को खुलासा किया है। पुलिस ने दोनों घटना में टेम्पो से जा रही महिलाओं से टप्पेबाजी करने को लेकर कार्यवाही करते हुए इस घटना को अंजाम देने वाली 3 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है‚ जो मोहम्दाबाद फर्रुखाबाद की रहने वाली हैं। यह महिलाएं 24 लाख की लग्जरी कार से रेकी करके महिलाओं के साथ ऑटो और टेंपो पर घटना को अंजाम देती थी। पुलिस ने इनके पास से आभूषण और गाड़ी को बरामद किया है। इस घटना में गाड़ी ड्राइवर, अन्य व्यक्ति और 2 महिलाओं कुल 4 अभी भी फरार है।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में थाना गुरसहायगंज पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने सोमवार को चोरी करने वाली तीन महिला अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में मीना पत्नी करन सिंह निवासी बनपोई थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद, मुस्कान पुत्री करन सिंह निवासी बनपोई थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद और खुशबू पत्नी जितेंद्र निवासी ग्राम मीरावली थाना छांयसा जनपद बल्लभगढ़ शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल बरामद किया, जिसमें 5 पीली धातु की अंगूठियां, 2 जोड़ी पायल, 2 जोड़ी सफेद धातु की बिछिया, एक जोड़ी पीली धातु की झुमकी, एक कान का झाला, 3 मोबाइल फोन, 5 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त कार शामिल है।
महिला के बैग से आभूषण चोरी किए
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर दो अलग-अलग घटनाओं में चोरी की थी। पहली घटना 21 अप्रैल को गांधी चौराहा थाना तिर्वा जनपद कन्नौज में हुई, जहां उन्होंने शाम 4:40 बजे ई-रिक्शा में जा रही महिला के बैग से आभूषण चोरी किए थे। दूसरी घटना 25 मई को गुरसहायगंज-रामगंज तिराहा पर हुई, जहां उन्होंने शाम 3:00 बजे टेंपो में बैठी महिला के बैग से आभूषण और पैसे चोरी किए थे। बरामद माल में से एक कान का झाला 21 अप्रैल की घटना से संबंधित है, जो उनके पास से बरामद हुआ है।
शेष को हमने राह चलते लोगों को बेच दिया था और शेष माल जिसमें 05 पीली धातु अंगूठी व 2 जोड़ी पायल , 2 जोड़ी बिछिया सफेद धातु की , 5 हजार रुपये एक जोड़ी झुमकी, पीली धातु गुरसहायगंज वाली घटना का है । हम लोग गाडी नं0 UP 76AV3172 को घटना स्थल पर पहुचने व घटना कर भागने में प्रयोग करते थे । महिलाओं से कार चालक के संबंध मे पूछा गया तो बताया कि चालक जीतन बहेलिया पुत्र निरंजन बहेलिया निवासी बनपोई थाना मोहमदाबाद जनपद फर्रुखाबाद जो शौच करने के लिये गाड़ी से उतर कर गया था जो शायद आपको देखकर भाग गया । घटना के संबंधित शेष माल के संबंध मे पूछा गया तो तीनों महिलाओं ने बताया कि शेष माल हमारे साथी सदस्यों उमा बहेलिया पत्नी जीतन बहेलिया निवासी बनपोई थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद व रोशनी सैनी पुत्री महेश सैनी निवासी पकरिया टौला थाना व जनपद कन्नौज व करन सिंह पुत्र मूलचन्द्र निवासी बनपोई थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद के पास है जो हमारे साथ घटना मे शामिल थें । हम लोग इस माल को बेचने के लिये गुरसहायगंज आये थे कि आप लोगों ने हमे पकड़ लिया ।
तीन महिलाएं गिरफ्तार‚ चार लोग अभी भी हैं फरार‚ पुलिस तलाश में जुटी
सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने तीन शातिर महिलाओं को गिरफ्तार करके दो टप्पेबाजी की घटनाओं का खुलासा किया। पहली घटना में वादिनी अखिलेश कुमारी ने बताया कि वह ई-रिक्शा से गांधी चौराहा तिर्वा से वलनपुर बम्बा के बीच जा रही थी, तभी अज्ञात महिलाओं ने उसके बैग से एक हार (वजन 35 ग्राम), एक झाला (वजन 3.5 ग्राम), और दो कंगन (वजन 10 ग्राम) चोरी कर लिए। इस संबंध में थाना तिर्वा जनपद कन्नौज में 8 जून को मुकदमा संख्या 248/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया था। दूसरी घटना 25 मई को हुई, जब विनीता यादव गुरसहायगंज तिराहा से टेंपो में बैठकर अपने मायके देहरापुर जा रही थी। कुछ महिलाएं भी टेंपो में बैठ गईं और रामगंज तिराहे पर उतर गईं। जब वादिनी ने अपने बैग की जांच की, तो उसमें से एक सोने की चेन, एक जोड़ी कान के झाले, सोने की पांच अंगूठियां, चांदी की पायल और बिछिया, और सात हजार रुपये गायब थे।
जिसके सम्बन्ध मे 8 जून को थाना गुरसहायगंज पर मु0अ0सं0 309/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पर पंजीकृत किया गया था, दोनों घटनाओं के संबंध में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मीना पत्नी करन सिंह (40 वर्ष) निवासी बनपोई थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद, मुस्कान पुत्री करन सिंह (18 वर्ष) निवासी बनपोई थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद, और खुशबू पत्नी जितेंद्र निवासी ग्राम मीरावली थाना छायसा जनपद बल्लभगढ़ (हरियाणा) को गिरफ्तार किया है। इन घटनाओं में अन्य आरोपी जीतन बहेलिया पुत्र निरंजन बहेलिया निवासी बनपोई थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद, उमा बहेलिया पत्नी जीतन बहेलिया निवासी बनपोई थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद, रोशनी सैनी पुत्री महेश सैनी निवासी पकरिया टौला थाना व जनपद कन्नौज, और करन सिंह पुत्र मूलचंद्र निवासी बनपोई थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद अभी फरार हैं। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत है और उनकी तलाश में जुटी हुई है। दोनों घटनाओं के संबंध में थाना गुरसहायगंज पर मु0अ0सं0 309/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पर पंजीकृत किया गया था।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge