Kasganj News: मुठभेड़ में गैंगरेप का अभियुक्त घायल होकर गिरफ्तार

Kasganj News: थाना कोतवाली कासगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता देर रात ढोलना नहर पुल से ततारपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान मिली

Ajay Chauhan
Published on: 19 April 2025 2:24 AM (Updated on: 19 April 2025 5:02 AM)
X

Kasganj News: जिले में सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना के मुख्य वांछित आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। थाना कोतवाली कासगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता देर रात ढोलना नहर पुल से ततारपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान मिली।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के अनुसार, बीती रात लगभग 10:30 बजे रात्रि एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने रुकने के स्थान पर अपनी बाइक विपरीत दिशा में दौड़ा दी और पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान योगेश उर्फ ब्लॉक प्रमुख उर्फ दरोगा पुत्र मनोज निवासी ग्राम मैमड़ी, थाना ढोलना, जनपद कासगंज के रूप में हुई है।

यह वही अभियुक्त है जो 10 अप्रैल 2025 को नहर पटरी क्षेत्र में एक युवती से गैंगरेप की वारदात में आरोपी है। पीड़िता राशनकार्ड बनवाने के बाद अपने मंगेतर संग घर लौट रही थी, तभी कुछ युवकों ने उन्हें अगवा कर युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता द्वारा घटना के दो दिन बाद 12 अप्रैल को डायल 112 पर सूचना देने के बाद थाना कासगंज में मामला दर्ज हुआ था।

पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक तमंचा, दो ज़िंदा और दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक बिना नंबर की सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल और पीड़िता से लूटी गई बालियाँ बरामद की हैं। घायल आरोपी को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के नेतृत्व में लगातार प्रयासों से अब तक इस केस से जुड़े 11 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!