×

एल. वेंकटेश्वरलू बने उत्तर प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Gagan D Mishra
Published on: 23 Sept 2017 7:11 AM IST
एल. वेंकटेश्वरलू बने उत्तर प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी
X

लखनऊ: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एल वेंकटेश्वरलू को यूपी का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। यूपी सरकार द्वारा भेजे गए 3 अधिकारीयों के नाम में 1991 बैच के इस अधिकारी पर भारत निर्वाचन योग ने मुहर लगा दी है ।

बतादें, यूपी में विधान सभा चुनाव कराने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश केन्द्रीय पर्तिनियुक्ति पर चले गए थे जिसके बाद पिछले 6 महीने से यह पड़ खाली पड़ा था । शुक्रवार को इसके औपचारिक आदेश जारी हो गए।

यूपी सरकार ने तीन नाम के पैनल में 1986 बैच के अफसर कुमार कमलेश, 1989 बैच की अफसर डिंपल वर्मा और 1991 बैच के अफसर एल वेंकटेश्वरलू के नाम का नया पैनल भेजा था।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story