×

Video: CCTV में कैद हुआ LIVE मर्डर, 9 बार किया चाकू से किया हमला

जिले के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के कस्बा बनत से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक सगे भाई ने अपने ही छोटे भाई को चाकुओं से गोदकर मार डाला। हालांकि, यह मामला 9 जुलाई का है। यह पूरी वारदात घटनस्थल के पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हुआ। जिसके बाद हत्यारे भाई का असली चेहरा सामने आया है।

priyankajoshi
Published on: 20 July 2017 2:27 PM IST
Video: CCTV में कैद हुआ LIVE मर्डर, 9 बार किया चाकू से किया हमला
X

शामली : जिले के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के कस्बा बनत से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक सगे भाई ने अपने ही छोटे भाई को चाकुओं से गोदकर मार डाला।

हालांकि, यह मामला 9 जुलाई का है। यह पूरी वारदात घटनस्थल के पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हुआ। जिसके बाद हत्यारे भाई का असली चेहरा सामने आया है।

क्या था मामला?

जहाँ 9 जुलाई को अमित नाम के युवक ने अपने ही भाई उदल उर्फ अमरदीप की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। घर का बंटवारा न होने पर दोनों भाइयों में काफी समय से तकरार चल रहा था। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से खुले आम भाई ने भाई को 9 बार चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया है। वही पीएम रिपोर्ट के अनुसार मृतक पर 9 बार चाकू से हमला किया गया है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर...

लोग बने रहे तामाश बीन

देखने वाली बात यह है कि जिस जगह भाई ने भाई की हत्या की है वहां बहुत से लोग तामाश बीन बने रहे। लेकिन किसी ने भी मृतक को बचाने की कोशिश नहीं की। अगर इन लोगों ने जरा भी हिम्मत दिखाई होती तो इस घटना को रोका जा सकता था और अमित की जिंदगी बचाई जा सकती थी।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना के तुरंत बाद मौके पर मृतक अमित के पिता भी पहुंच जाते है और लोगों से अपने बेटे को हॉस्पिटल ले जाने की सहायता मांगते है। लेकिन कोई भी सहायता करने को तैयार नही होता है बल्कि सब तमाशबीन बने देखते रहते है और युवक की मौत हो जाती हैं। हालांकि, पुलिस ने हत्यारे भाई को अगले दिन ही गिफ्तार करके जेल भेज दिया गया था।

आगे का स्लाइड्स में देखें फोटोज...

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story