×

Lucknow: राजधानी में 'मिशन कायाकल्प' ने पकड़ी रफ़्तार, जोन एक से आठ तक चला विशेष अभियान

Lucknow News: लखनऊ नगर निगम द्वारा विशेष साफ सफाई अभियान के लिए शुरू भी कर दिया गया है, जिनमें मुख्य मार्गों, ऐतिहासिक स्थलों, मंदिरों एवं अस्पतालों की व्यापक साफ सफाई का कार्य चल रहा है।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 17 April 2022 5:18 PM GMT
Lucknow News in Hindi
X

जोन एक से आठ तक चला विशेष अभियान।

Lucknow News: नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (Urban Development Minister Arvind Kumar Sharma) ने नगर निगम और नगर निकायों की साफ सफाई के लिए 60 दिन का विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) द्वारा विशेष साफ सफाई अभियान के लिए शुरू भी कर दिया गया है, जिनमें मुख्य मार्गों, ऐतिहासिक स्थलों, मंदिरों एवं अस्पतालों की व्यापक साफ सफाई का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

नगर निगम ने इन जगहों पर चलाया सफाई अभियान

  • आज नगर निगम के सभी जोनों में सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। जोन एक की बात करें तो स्वास्थ्य भवन, शहीद स्मारक, कैसरबाग चौराहा से लाटूश रोड, राजा राममोहन राय वार्ड के बटलर पैलेस, बहुखंडी, जीपीओ, विधानसभा, लाल बत्ती चौराहा, योजना भवन मार्ग, बापू भवन चौराहा, बीएन रोड, नवीन मार्केट, अमीनाबाद, कैसरबाग बस अड्डा, राजपुर रोड, कालिदास मार्ग, वीवीआइपी चौराहे पर अभियान के तहत कार्य हुआ।
  • जोन 2 में महादेवा, ऐशबाग, तालकटोरा, बालाजी मंदिर, याहियागंज, सुभाष मार्ग, लेबर कॉलोनी, ऐशबाग सी ब्लॉक, राजाजीपुरम, चारबाग में अभियान चला।
  • जोन 3 में खदरा बाजार, मड़ियांव,जानकीपुरम,लाल कॉलोनी, एनडीआरआई कॉलोनी, डालीगंज, हसनगंज, जानकीपुरम, महानगर, मुबारकपुर, गुडंबा, त्रिवेणी नगर, जानकीपुरम, मदेहगंज, आदिल नगर, में साफ सफाई की गई.
  • जोन-4 में विभूति खंड, विशाल खंड, विकास खंड, शिवाजी नगर, स्वप्न लोक कॉलोनी, सिग्नेचर बिल्डिंग पुलिस मुख्यालय, मधुरिमा, गोमती नगर, न्यू हैदराबाद, विराम खंड 5, गोमती नगर, संजय गांधी पुरम में साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया गया।
  • जोन-5 की बात करें तो इसमें एयरपोर्ट, कपूर आटा चक्की, सेक्टर एफ, एलडीए कॉलोनी, आजाद नगर, स्नेह नगर, आलमबाग, सरोजनी नगर प्रथम के हिंदू खेड़ा, हरिओम नगर, आजाद नगर मोहल्ला, इंद्रलोक कॉलोनी, हाइडल कॉलोनी, गीता पल्ली, आलमबाग में सफाई का कार्य हुआ।
  • जोन-6 में अशरफाबाद, के मोहल्ला शाहगंज, बालागंज वार्ड के जल निगम रोड, करीमगंज पुलिया, हुसैनाबाद के रामगंज मस्जिद के घास मंडी, नई पियर कॉलोनी पार्ट 2, चौक काली जी के सुधीरटोला, मलाही टोला प्रथम के ठाकुरगंज थाना रोड पूलन देवी मंदिर में साफ सफाई का कार्य हुआ।
  • जोन -7 में विकास नगर, लाल बहादुर शास्त्री प्रथम, कल्याण अपार्टमेंट, सेक्टर 14 लाल बहादुर शास्त्री, द्वितीय ए ब्लॉक, बाबू जगजीवन राम के सेक्टर 17 शंकरपुर, शहीद भगत सिंह के प्रगति नगर, इंदिरा नगर के ईश्वर पुरी कॉलोनी, इस्माईलगंज प्रथम के नवनीत बिहार में सफाई कार्य हुआ।
  • जोन-8 में एसजीपीजीआई के तेलीबाग, मवैया, इंद्र नगर, बल्दी खेड़ा, खरी प्रथम शारदा नगर, साउथ सिटी, विद्यावती तृतीय सेक्टर एच का द्वितीय ईटोला, इब्राहिमपुर, केसरी खेड़ा, शारदा नगर, रुचि खंड में विशेष सफाई एवं संक्रमण रोगों की रोकथाम के अंतर्गत फॉकिंग का कार्य कराया गया।

शनिवार को यह किस शर्मा ने किया था शुभारंभ

बता दें इस अभियान की शुरुआत नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (Urban Development Minister Arvind Kumar Sharma) ने शनिवार को किया था। उन्होंने कहा था शहर और नगरों की साफ सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए मिशन कायाकल्प अभियान की शुरुआत की है। इसके लिए 60 दिन का टारगेट रखा गया है। मंत्री एके शर्मा का कहना है की नगरों को और शिष्टता की ओर ले जाने के लिए, गुड से ग्रेट के लिए, अच्छे से श्रेष्ठ की तरफ ले जाने के लिए एक और शुरुआत की है। जिसमें नालों की सफाई है, बगीचे लगाने, उद्यान बनाने, पानी के तलाब, सरोवर बनाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत सरोवर बनाने की बात की है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story