TRENDING TAGS :
Lucknow University: एलयू की सौगात, छात्रों को मिलेंगी ये सुविधाएं
Lucknow University: विश्वविद्यालय में अब विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट, डिग्री और चरित्र प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराने की सुविधा ऑनलाइन मिलेगी।
Lucknow University degree and verification certificate give these days and other details (Social Media)
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय जल्द ही छात्रों को नया सौगात देने वाला है। विश्वविद्यालय में अब विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट, डिग्री और चरित्र प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराने की सुविधा ऑनलाइन मिलेगी। इसके साथ ही संबंद्ध कॉलेजों के छात्रों को बार-बार एलयू के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। एलयू के पीआरओ प्रो.दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक एक्सेस टू सर्विसेज ऑफ एग्जामिनेशन (ईएएसई) के जरिए पहले से प्रोविजनल मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, डुप्लीकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट, डिग्री प्रमाण पत्र, डुप्लीकेट डिग्री सर्टिफिकेट, भाषा प्रमाण पत्र, ट्रांसक्रिप्ट, अंक पत्र में सुधार, डुप्लीकेट मार्कशीट, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच और उत्तर पुस्तिका देखना एवं प्राप्त करना जैसी सुविधाएं ऑनलाइन मिल रही हैं।
इस पोर्टल से मिलेंगी सुविधाएं
अब यूनिवर्सिटी में प्रमाणपत्रों और डिग्रियों का सत्यापन व कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन देने की सुविधा जल्द शुरू की जाएगी। इन सभी सेवाओं को शीघ्र ही राज्य सरकार के जनहित गारंटी पोर्टल से जोड़ा जाएगा। वहां से भी विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एलयू के पीआरओ ने बताया कि कई सुविधाओं को समयबद्ध किया गया है। इससे विद्याथियों को समय पर प्रमाणपत्र मिलने में आसानी होगी।
काम के लिए निर्धारित समय
- 5 दिन में होगा प्रमाणपत्रों और डिग्रियों का वेरीफिकेशन।
- परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद 45 दिन में अंक पत्र मिलेंगे।
- 20 दिन में राष्ट्रीय सेवा योजना के सर्टिफिकेट का वितरण होगा।
- 30 दिन में डिजिटल डिग्री मिलेगा।
- 15 दिन में डुप्लीकेट सर्टिफिकेट मिलेगा।
- 15 दिन में संशोधित मार्कशीट / डिग्री मिलेगा।
- 15 दिन में रोके गए/रद परिणामों का निपटारा होगा।
- 45 दिन में बैक पेपर रिजल्ट मिलेगा।
- 30 दिन में स्क्रूटनी रिजल्ट जारी होगा।
- 30 दिन में चरित्र प्रमाण पत्र मिलेगा।