×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

Lucknow News: मुख्य सचिव ने IFS अधिकारी अंजू रंजन की पुस्तक "शीतल धूप" का किया विमोचन

Lucknow News: मुख्य सचिव ने आईएफएस अधिकारी अंजू रंजन को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी द्वारा लिखी गई पुस्तक में पुराने परिवेश (गाँव, शहर, देश) को दर्शाया गया है। अंजू रंजन आज भी अपनी मिट्टी के साथ जुड़ी हुई हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 23 May 2024 4:37 PM GMT
Lucknow News
X

पुस्तक का विमोचन करते मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Pic:Newstrack)

Lucknow News: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सीएसआई राजभवन में आईएफएस अधिकारी अंजु रंजन द्वारा लिखित पुस्तक "शीतल धूप" का विमोचन किया। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने आईएफएस अधिकारी अंजू रंजन को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी द्वारा लिखी गई पुस्तक में पुराने परिवेश (गाँव, शहर, देश) को दर्शाया गया है। अंजू रंजन आज भी अपनी मिट्टी के साथ जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहानी के माध्यम से अपने शब्दों में क्षमता और आकांक्षा को अभिव्यक्त किया है।

किताब में इन कहानियों का है जिक्र

उन्होंने कहा कि पुस्तक में सबसे खास बात कि यह बहुत ही सामान्य और सरल भाषा में है। पुस्तक में शीतल धूप, रेशम फिरी, सावित्री, एक जोड़ी चप्पल..., शीशम का पेड़, शक्ति स्वरूपा, बार-बार नहीं..., लिफ़ाफ़ा, बेवफ़ा, तुम्हारी गुड़िया, भागी हुई लड़की की शादी समेत कई कहानियों का जिक्र किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अनुभव को वही लिख सकता है जो कि अनुभव से स्वयं गुजरा हो।

पुस्तक विमोचन में ये अधिकारी रहे उपस्थित

इस दौरान लेखक हिमांशु बाजपेई ने पुस्तक शीतल धूप में लिखी गई कई कहानियों को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव समाज कल्याण हरिओम, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा, सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण रंजन कुमार, सचिव नियोजन अनुराग यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story