TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर VIP बने स्ट्रीट डॉग! टर्मिनल के भीतर ले रहे सुरक्षा का जायजा, व्यवस्थाओं की खुली पोल
Lucknow News: एयरपोर्ट के टर्मिनल के भीतर कुछ स्ट्रीट डॉग्स टहलते हुए नजर आए। सामने आई तस्वीरों के बाद एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर किए जा रहे दावों की पोल खुल गई है।
Lucknow News
Lucknow News: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को कई प्रकार के सुरक्षा मानकों से गुजरना पड़ता है। लेकिन इन सबके बीच स्ट्रीट डॉग्स को लखनऊ एयरपोर्ट पर सबसे खास और VIP श्रेणी में माना जाता है, जिसका उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला। जहां एयरपोर्ट के टर्मिनल के भीतर कुछ स्ट्रीट डॉग्स टहलते हुए नजर आए। सामने आई तस्वीरों के बाद एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर किए जा रहे दावों की पोल खुल गई है।
बड़ी सुरक्षा से गुजर रहे यात्री, स्ट्रीट डॉग्स को मिल रही VIP एंट्री
आपको बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले आम लोगों को एयरपोर्ट टर्मिनल पर एंट्री लेने से पहले कई स्तर की जांच से गुजरना पड़ता है, जिसमें आईडी चेक, टिकट चेक और सिक्योरिटी स्कैनिंग जैसी जांच शामिल हैं। वहीं, अवारा कुत्ते VIP एंट्री के साथ बिना किसी रोकटोक के एयरपोर्ट टर्मिनल में घूमते नजर आए। यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट प्रशासन से यात्रियों की सुरक्षा के मामले में इतनी बड़ी लापरवाही की उम्मीद नहीं है। यात्रियों ने सवाल किया कि यदि एयरपोर्ट टर्मिनल पर घूम रहे कुत्ते हवाई यात्रा के लिए आने वाले किसी यात्री को काट लें, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा और किसपर कार्रवाई होगी?
एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर पहले भी खड़े हो चुके हैं सवाल
आपको बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले भी सवाल खड़े हो चुके हैं। बीते दिनों एक महिला का 20 हजार रुपये से भरा बैग और दूसरी महिला का 1 आईफोन चोरी होने का मामला सामने आया था। मामले में पुलिस टीम भी शिकायत दर्ज कर जांच कर रही है। इन सबके बीच अब टर्मिनल पर टहल रहे आवारा कुत्ते यात्रियों की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि यदि इतनी आसानी से टर्मिनल पर आवारा कुत्ते आ सकते हैं तो सामाजिक तत्व क्यों नहीं आ सकते। वहीं, एयरपोर्ट प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। उच्चाधिकारियों की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है।