×

पीने से रोका तो शख्स ने लगाई फांसी, शराब को जनहित में बता चुकी सरकार

By
Published on: 26 Aug 2016 7:06 PM IST
पीने से रोका तो शख्स ने लगाई फांसी, शराब को जनहित में बता चुकी सरकार
X

शाहजहांपुर: थाना खुटार के गांव मोहनपुर में शराब के लिए पत्नी ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो पति ने सुसाइड कर लिया। घर के बाहर लगे नीम के पेड़ से उसका शव फांसी पर लटका मिला। बाताया जाता है कि गुरुवार रात शराब को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यूपी सरकार ने कहा- शराबबंदी जनहित में नहीं

-बिहार सहित देश के कई राज्यों में शराबबंदी के बीच यूपी सरकार ने इसके रोक पर इनकार कर दिया है।

-यूपी सरकार का मानना है कि जनहित में शराबबंदी उचित नहीं है। शराबबंदी करने से राजस्व का भी नुकसान होगा।

-बुधवार को ही विधानसभा में एक सवाल के जवाब में यूपी सरकार की तरफ से लिखित तौर पर यह जानकारी दी गई है।

यूपी सरकार की तरफ से क्या कहा गया है ?

-राज्‍य सरकार द्वारा मदिरा व्‍यापार के अनन्‍य विशेषाधिकार को अनुज्ञापी के पक्ष में हस्तानांतरित किया जाता है।

-इसके बदले में राज्य सरकार को प्रतिफल शुल्‍क के रूप में राजस्‍व की प्राप्ति होती है।

-प्राप्‍त राजस्‍व का उपयोग राज्‍य की जनकल्‍याण एवं विकास योजनाओं में किया जाता है।



Next Story