×

लखनऊ से मायावती LIVE: बसपा-सपा के गठबंधन से विरोधियों की नींद उड़ी है

बसपा सुप्रीमो मायावती का आज जन्मदिन है। इस मौके पर माया ने कहा, बसपा-सपा के गठबंधन से विरोधियों की नींद उड़ी है। गरीब, मजदूर एवं किसान विरोधी धन्ना सेठ की मानसिकता रखने वाली सरकारों की दाल गलने वाली नहीं है। लोकसभा में जीत मेरे जन्मदिन का तोहफा होगा। बीएसपी-एसपी कार्यकर्ता गिले-शिकवे भूलकर साथ काम करें।

Rishi
Published on: 15 Jan 2019 11:18 AM IST
लखनऊ से मायावती LIVE: बसपा-सपा के गठबंधन से विरोधियों की नींद उड़ी है
X

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती का आज जन्मदिन है। इस मौके पर माया ने कहा, बसपा-सपा के गठबंधन से विरोधियों की नींद उड़ी है। गरीब, मजदूर एवं किसान विरोधी धन्ना सेठ की मानसिकता रखने वाली सरकारों की दाल गलने वाली नहीं है। लोकसभा में जीत मेरे जन्मदिन का तोहफा होगा। बीएसपी-एसपी कार्यकर्ता गिले-शिकवे भूलकर साथ काम करें।

मायावती ने स्वयं पर लिखी किताब का विमोचन किया। इस किताब में मायावती के जीवन संघर्ष का वर्णन है।

मायावती के बर्थडे का केक

ये भी देखें :PM LIVE: कनेक्टिविटी से ओडिशा के टूरिज्म सेक्टर को सबसे ज्यादा लाभ होगा

और क्या कहा माया ने

मुसलमानों को भी आर्थिक आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए: मायावती

अखिलेश यादव के खिलाफ सीबीआई का गलत इस्तेमाल: मायावती

बीजेपी-आरएसएस ने धर्म की राजनीति की: मायावती

बीजेपी ने बजरंग बली को जाति में बांटा: मायावती

जुमे की नमाज पर सरकारी तंत्र का इस्तेमाल: मायावती

बीएसपी धन्ना सेठों की गुलामी नहीं करती: मायावती

मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार को अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ-साथ प्रमुख विपक्षी पार्टी को भी साथ में लेकर रक्षा सौदों के लिए नीति बनानी चाहिए, जिससे ऐसे सौदों में भ्रष्टाचार की आशंका न रहे।

कांग्रेस ऐंड कंपनी को भी सबक सिखाने की जरूरत: मायावती

किसानों की कर्जमाफी के लिए एक राष्ट्रनीति बनाने की जरूरत: मायावती

मायावती ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकार को भी नसीहत दी

कर्जमाफी पर कांग्रेस सरकारों पर सवाल उठ रहे हैं. मायावती

पांच राज्यों के चुनाव परिणामों ने बीजेपी को सबक सिखाया: मायावती

ये भी देखें : संक्रांति : CM योगी ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी, गठबंधन पर की निशानेबाजी

राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सरकारों पर उंगली उठनी शुरू हो गई है: मायावती

गरीब, मजदूर एवं किसान विरोधी धन्ना सेठ की मानसिकता रखने वाली सरकारों की दाल गलने वाली नहीं है: मायावती

लोकसभा में जीत मेरे जन्मदिन का तोहफा होगा: बीएसपी चीफ मायावती

देश की जनता देश का पीएम तय करेगी: मायावती

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story