×

बिल्डिंग हादसा: CEE अनुज सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

By
Published on: 10 July 2016 3:55 PM GMT
बिल्डिंग हादसा: CEE अनुज सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
X

मेरठ: कैंट क्षेत्र में बंगला नंबर- 210 के अवैध निर्माण को गिराने के दौरान मलबे में दबे चार लोगों की मौत के मामले के आरोपी सीईई अनुज सिंह को रविवार को कड़ी सुरक्षा और हंगामे के बीच कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने मुख्य आरोपी सीईई अनुज सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस दौरान कोर्ट परिसर ने व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया।

क्या था मामला ?

-कैंट बोर्ड की टीम के द्वारा अवैध कॉम्पलैक्स को गिराते समय चार लोगों की मौत हो गई थी।

-घटना के बाद व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया था।

-घटना के शिकार बने दीपक शर्मा के भाई जितेंद्र की तहरीर के आधार पर सदर बाजार थाने में सीईओ राजीव श्रीवास्तव, सीईई अनुज सिंह, जेई पियूष गौतम, योगेश और अरविंद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था।

पुलिस से व्यापारियों की नोक-झोंक

-सीईई अनुज सिंह को कोर्ट में पेश होने की खबर जैसे ही व्यापारियों को लगी वह मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे।

-लेकिन एसपी सिटी ओपी सिंह ने किसी तरह से व्यापारियों को समझा बुझाकर शांत किया।

-इस दौरान व्यापारियों और पुलिसकर्मिर्यो के बीच टकराव तक की नौबत आ गई।

Next Story