Meerut News: मेरठ मंडल के उद्योगों को लगे पंख, 43 इकाइयों को मिले 17.95 करोड़

Meerut News: 23 इकाइयों के मामले ऐसे रहे, जिन्हें UDYAM पोर्टल से पुष्टि मिलने के बाद राज्य सरकार को भेजा गया — साथ में 17.95 करोड़ रुपये की मदद की सिफारिश भी।

Sushil Kumar
Published on: 9 April 2025 4:26 PM
Meerut News: मेरठ मंडल के उद्योगों को लगे पंख, 43 इकाइयों को मिले 17.95 करोड़
X

Meerut News

Meerut News: मेरठ मंडल के लघु और मध्यम उद्योगों के लिए अच्छी खबर है! मंडलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में 43 औद्योगिक इकाइयों के प्रस्तावों पर कुल 17.95 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता की सिफारिश की गई है। यानी कारोबारियों के लिए सरकारी मदद का रास्ता खुल गया है।

बढ़ता विश्वास, बढ़ती भागीदारी

बैठक में एमएसएमई प्रोत्साहन नीति-2022 और 2017 की औद्योगिक नीति के तहत आए प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई। 23 इकाइयों के मामले ऐसे रहे, जिन्हें UDYAM पोर्टल से पुष्टि मिलने के बाद राज्य सरकार को भेजा गया — साथ में 17.95 करोड़ रुपये की मदद की सिफारिश भी।

10 इकाइयों को मिल चुकी है मंज़ूरी

इतना ही नहीं, 10 इकाइयों को पहले ही 6.73 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी जा चुकी है। 13 अन्य इकाइयों के प्रस्तावों पर 11.22 करोड़ की फाइल प्रक्रिया में है, जो जल्द हरी झंडी मिलने की उम्मीद में हैं।सरकार अब उद्योगों को सीधे DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के ज़रिए रकम भेजेगी, जिससे प्रक्रिया तेज़ और पारदर्शी होगी।

पुरानी नीति से भी मिली राहत

2017 की नीति के तहत भी मंडल स्तर पर 9 नए आवेदन आए, जिनमें से 8 को चुना गया और 6.56 करोड़ रुपये की सिफारिश की गई। 5.27 करोड़ रुपये की राशि तो पहले ही जारी कर दी गई है।

मंडलायुक्त ने दिए साफ निर्देश

बैठक के अंत में मंडलायुक्त डॉ. यशोद ने सभी उपायुक्तों को सख्त निर्देश दिए “आवेदकों से नियमित संवाद बनाए रखें, समस्याओं को टालें नहीं, हल करें, ताकि कोई भी योग्य इकाई सरकारी मदद से वंचित न रहे।”

क्या बोले उद्योग जगत के लोग?

इस फैसले से उद्यमियों में खुशी की लहर है। मेरठ के एक उद्यमी ने कहा,“सरकार की मदद से हमारा सपना उड़ान भर रहा है — यही तो असली 'मेक इन यूपी' है!”

Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!