TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mirzapur: BSP प्रत्याशी दीपक तिवारी “दीपू“ ने किया नामांकन, जीत का किया दावा

Mirzapur: मझवां विधानसभा सीट के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने जीडी बिनानी पीजी महाविद्यालय के छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे दीपक तिवारी उर्फ दीपू पर भरोसा जताते हुए अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

Brijendra Dubey
Published on: 24 Oct 2024 3:34 PM IST
Mirzapur News
X

बसपा प्रत्याशी दीपक तिवारी “दीपू“ ने किया नामांकन (न्यूजट्रैक)

Mirzapur News: मझवां सीट पर उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दीपक तिवारी दीपू ने गुरूवार को नामांकन किया। दीपू ने एक सेट में पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता के भरोसे पर वह चुनावी मैदान में उतरे हैं। जनता के आशीर्वाद से बसपा को इस सीट पर जीत हासिल होगी। मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई किसी पार्टी से नहीं है, हमारी लड़ाई मझवां की जनता लड़ रही है।

छात्र संघ के अध्यक्ष भी रह चुके है दीपू

यूपी के मिर्जापुर जनपद के मझवां विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने जीडी बिनानी पीजी महाविद्यालय के छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे दीपक तिवारी उर्फ दीपू पर भरोसा जताते हुए अपना प्रत्याशी घोषित किया है। दीपक तिवारी उर्फ दीपू जुलूस के साथ गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। समर्थकों को पहले ही रोक दिया गया। एडीएम के कक्ष में उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि मझवां क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त होगा। एक बार वह सेवा का अवसर मौका जरूर देगी।

उन्होंने कहा कि इस सीट को जीत कर बसपा की झोली में डालना उनका लक्ष्य है। चुनावी मैदान में उतरे अन्य प्रत्याशियों के लड़ाई के बारे में कहा कि उनकी लड़ाई किसी से नहीं है। दीपक तिवारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मझवां की जनता चुनाव लड़ रही है, हमारी लड़ाई किसी पार्टी से नहीं है, हमारी लड़ाई विकास के लिए है, जनता को मूलभूत सुविधा दिलाने के लिए है। प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करते हुए दीपक तिवारी ने कहा कि आज के तारीख में मझवां विधानसभा में कोई लिंक रोड अच्छी नहीं है। जनता परेशान है। बसपा मुखिया ने जिस तरीके से कार्य किया है। उन्हीं की बातों को लेकर हम चुनावी मैदान में है।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story