Moradabad News: दो किशोरियां लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

Moradabad News: 22 फरवरी की शाम छह बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली दो किशोरियां गायब हो गई।

Moradabad News: शहर के दो थाना क्षेत्र सिविल लाइंस और मझोला में दो किशोरियों लापता हो गईं। दोनों के अपहरण होने की आशंका के बीच इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज करके किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है। अपहरण की गई एक किशोरी बिहार की रहने वाली है जबकि आजाद नगर मोहल्ले की एक किशोरी ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी। काफी देर बाद ज बवह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने इसकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

थाना सिविल लाइन के इलाके एमआईटी के पास की झुग्गियों में रहने वाले बिहार के जिला अररिया थाना पलासी निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर नाबालिक पुत्री के अपहरण करने की सूचना दी है। जिस पर पीपीआर इंस्पेक्टर सिविल लाइन गजेंद्र सिंह के निर्देश पर अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आया है कि अपहरण करने वाले किशोरी के परिचित बताए गए हैं। आरोपी किशोरी को बहला फुसलाकर ले गए हैं। दूसरी ओर थाना मझोला के इलाके आजाद नगर, एकता कालोनी से 12 वर्षीय छात्रा के अपहरण की एफआईआर दर्ज की गई हैं। पिता द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि बेटी 22 फरवरी की शाम छह बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी। बच्ची रातभर घर नहीं आई, उसकी रिश्तेदारी और संबंधियों में तलाश की पर उसका कहीं पता नहीं चला। इंस्पेक्टर मझोला धनंजय सिंह के आदेश पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

रामगंगा में अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप

जनपद के सिविल लाइन थाना इलाके में स्थित जिगर कॉलोनी सी ब्लाक किनारे रामगंगा नदी में एक अज्ञात शव मिलने से आस-पास की क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामगंगा नदी किनारे शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई, पुलिस घटनास्थल से तमाम साक्ष्य जुटा रही है। इस बारे में सिविल लाइंस पुलिस ने बताया कि जैसे ही हमे छूचना मिली की कोई व्यक्ति राम गंगा नदी में पड़ा है तो तुरंत चैकी जिगर कालोनी तुरंग घटना स्थल पहुंचे और नदी से शव निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया।

पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही हैं। शव के पहचान कराने की भी कोशिश की जा रही है। जांच के बाद वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिले शव के पोस्टमार्टम हो जाने के बाद कारण स्पष्ट होगा। समाचार लिखे जाने ते मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।

Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh from Kanpur. I Started career with Jagran Prakashan and then joined Hindustan and Rajasthan Patrika Group. During my career in journalism, worked in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi.