×

राष्ट्रीय लोक अदालत में एक दिन में निपटाए  गए 5,000 मुकदमे, 12 करोड़ रुपए से अधिक की वसूली 

राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को 5,710 मुकदमों का निपटारा किया गया। इसमें 12 करोड़ 32 लाख 49 हजार 538 रुपए की वसूली हुई। निस्तारित मुकदमों में सिविल, पारिवारिक वाद, बैंक, चेक बाउंसिंग, मोटर वाहन दुर्घटना सहित आपराधिक मुकदमों में अंतिम रिपोर्ट दाखिल होने और साथ ही आपसी सुलह-समझौते से खत्म होने वाले फौजदारी के मामले भी शामिल थे।

priyankajoshi
Published on: 11 Feb 2017 9:08 PM IST
राष्ट्रीय लोक अदालत में एक दिन में निपटाए  गए 5,000 मुकदमे, 12 करोड़ रुपए से अधिक की वसूली 
X

लखनऊ: राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को 5,710 मुकदमों का निपटारा किया गया। इसमें 12 करोड़ 32 लाख 49 हजार 538 रुपए की वसूली हुई। निस्तारित मुकदमों में सिविल, पारिवारिक वाद, बैंक, चेक बाउंसिंग, मोटर वाहन दुर्घटना सहित आपराधिक मुकदमों में अंतिम रिपोर्ट दाखिल होने और साथ ही आपसी सुलह-समझौते से खत्म होने वाले फौजदारी के मामले भी शामिल थे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी के मुताबिक सिविल के 129 मामलों में एक करोड़ 26 लाख 43 हजार 630 रुपए की धनराशि दिलाई गई। जबकि फौजदारी के 3345 मामलों में छह लाख 27 हजार 726 रुपए का अर्थदंड वसूला गया।

-वहीं मोटर वाहन दुर्घटना के 87 मामलों में दो करोड़ 31 लाख 23 हजार का मुआवजा दिलाया गया।

-बैंक के 301 मामलों में एक करोड़ 65 लाख 16 हजार 242 रुपए की उगाही की गई।

-जबकि चेक बाउंसिंग के 480 मामलों में छह करोड़ 55 लाख 45 हजार 640 रुपए की रिकवरी हुई।

-पारिवारिक न्यायालय द्वारा 103 मामलों का निपटारा करते हुए 37 लाख रुपए का भरण-पोषण दिलाया गया।

इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज राजेंद्र सिंह व नोडल आफीसर एडीजे दिनेश सिंह मौजूद रहे।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story