×

साइबर क्राइम व महिला अपराधों से निपटने नए तरीके जानने को मिले यहां

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस मुख्यालय, गोमती नगर विस्तार स्थित अवनि प्रेक्षागृह में साइबर क्राइम विवेचना और महिला एवं बालकों के विरूद्व अपराध पर उत्तर प्रदेश के अभियोजकों एवं विवेचकों की दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन किया था।

राम केवी
Published on: 14 Dec 2019 2:58 PM GMT
साइबर क्राइम व महिला अपराधों से निपटने नए तरीके जानने को मिले यहां
X

लखनऊ। विधायी एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को साइबर क्राइम विवेचना, महिला एवं बालकों के विरूद्व अपराध पर उत्तर प्रदेश के अभियोजकों एवं विवेचकों की राज्य स्तरीय कार्यशाला का समापन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस मुख्यालय, गोमती नगर विस्तार स्थित अवनि प्रेक्षागृह में साइबर क्राइम विवेचना और महिला एवं बालकों के विरूद्व अपराध पर उत्तर प्रदेश के अभियोजकों एवं विवेचकों की दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन किया था।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, अभियोजन आशुतोष पाण्डेय श्री पाठक का स्वागत किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। श्री पाठक ने सभी उपस्थित अभियोजन अधिकारीगण, विवेचकगण, विशेषज्ञों को साइबर क्राइम विवेचना और महिला एवं बालकों के विरूद्व अपराध पर आयोजित कार्यशाला के सम्बन्ध में शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

कार्यशाला में आज विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों यथाः विचारण में ‘‘चेन आफ कस्टडी’’ का महत्व, महिला विरोधी अपराधों में साक्ष्यों का मूल्यांकन, पॉक्सो एक्ट में अभियोजकों, विवेचकों एवं पर्यवेक्षी अधिकारी की भूमिका, पीडि़त एवं अपराधी दोनों की ही अवयस्कता की दशा में चुनौतियां, आयु निर्धारण सम्बन्धी विधि, महिला एवं बाल अपराधों में महत्वपूर्ण निर्णय विधियां एवं अभियोजन की चुनौतियां, पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रवर्तन में आने वाली चुनौतियां आदि विषयों पर विशेषज्ञों/वक्ताओं द्वारा कार्यशाला में सम्मिलित अभियोजन अधिकारियों एवं विवेचकों से चर्चा करते हुए उन्हें विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। इस अवसर पर श्री डीके सिंह प्रमुख सचिव न्याय, अपर निदेशक अभियोजन सहित अभियोजन अधिकारी व विवेचकगण उपस्थित रहे।

राम केवी

राम केवी

Next Story