×

जेल में गैंगवार, बदमाश 'सुक्‍खा' काे चम्‍मच से गला काटकर मार डाला

By
Published on: 17 Aug 2016 11:44 AM IST
जेल में गैंगवार, बदमाश सुक्‍खा काे चम्‍मच से गला काटकर मार डाला
X

सहारनपुरः बदमाशों के दो गैंगों के बीच चली आ रही गैंगवार के चलते बुधवार को जिला जेल में एक कैदी की चम्‍मच से गला काटकर हत्‍या कर दी गई। मरने वाला कैदी एक गैंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। उसका नाम सुक्‍खा था जो पिछले 2 साल से जेल में कैद था।

-हत्‍या करने वाला शाहनवाज ऊर्फ प्‍लास्टिक 'विक्‍की त्‍यागी गैंग' का बताया जा रहा है।

-वह 5 साल से मुजफ्फरनगर डबल मर्डर केस में सहारनपुर जेल में सजा काटा रहा था बताया जा रहा है कि उसके सुक्‍खा की चम्‍मच से गला काटकर हत्‍या की है।

-हत्‍या की खबर फैलते ही जेल प्रशासन में खलबली मच गई है।

-आनन-फानन में तमाम आला अधिकारियों ने जिला जेल में डेरा डाल दिया है। हत्यारोपी बदमाश को कस्‍टडी में ले लिया गया है।

-मुजफ्फरनगर के कुख्यात 'विक्की त्यागी गैंग' की वहीं के बदमाशों के एक गैंग से काफी समय से गैंगवार चली आ रही है।

-इन दोनों गैंग के दो बदमाश शाहनवाज उर्फ प्लास्टिक तथा दूसरे गैंग का बदमाश सुक्खा सहारनपुर जिला जेल में बंद थे।

-इन दोनों पर हत्या, लूट, डकैती और अपहरण के दर्जनों केस सहारनपुर मंडल के थानो समेत पड़ोसी राज्य हरियाणा के थानो में भी दर्ज हैं।

-बुधवार सुबह करीब चार बजे जेल के कैदी अपनी-अपनी बैरक में सो रहे थे।

-जिला जेल के सुरक्षाकर्मी व अधिकारी भी सो रहे थे,

-उसी वक्त विक्की त्यागी गैंग के शाहनवाज उर्फ प्लास्टिक ने अपनी ही बैरक में बंद दूसरे गैंग के सुक्खा पर हमला बोल दिया।

-शाहनवाज ने सुक्खा की चम्मच से गला रेतकर हत्या कर दी।

-वारदात का पता उस वक्त लगा, जब सुबह कैदियों की गिनती हुई और उन्हें काम सौंपा जा रहा था।

-सुक्खा को कतार में देखकर जिला जेल के अधिकारी अचंभित रह गए।

-बैरक में जाकर देखा तो सुक्खा अपनी बैरक में लहुलुहान हालत में मृत अवस्था में पड़ा था।

- शाहनवाज ने चम्मच को चाकू का रूप देकर सुक्‍खा की हत्‍या कर दी।

-उधर, जिला जेल के जेलर आरके सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।



Next Story