×

पुलिस ने किया दिल खुश करने वाला काम: एसएसपी हो तो ऐसा, आखिर ऐसा क्यों कहने लगे झांसी के लोग

पुलिस किया दिल खुश करने वाला काम: SSP शिवहरी मीना ने बताया कि एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, एसपी देहात नैपाल सिंह के निर्देशन में अपराध की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।

B.K Kushwaha
Published on: 3 Aug 2022 5:12 PM GMT
Police did heartwarming work: If SSP is there then why people of Jhansi started saying like this
X

झांसी: पुलिस के काम को जनता ने किया पसंद, कर रही तारीफ़

Jhansi: अगर आपका सामान चोरी हो जाए, तो उसके मिलने की उम्मीद कितनी रहती है? कितनी बार ऐसा हुआ है कि पुलिस (UP Police) आपके चोरी गए सामान को ढूंढकर लौटा दें? खासकर तब, जब चोरी होने वाला सामान आपका मोबाइल हो। ऐसे मामलों में तो पुलिस आवेदन तक लेने से इनकार कर देती है। झाँसी जिले की पुलिस ने कमाल कर दिया है। जिले के पुलिस कप्तान शिवहरी मीना के आने के बाद लोगों को सरप्राइज मिला है।

दरअसल, पुलिस ने पिछले पांच महीने के दौरान चोरी गए एक- दो नहीं बल्कि पूरे 90 मोबाइल ढूंढकर उसके असली मालिक के सुपुर्द किया है। बुधवार की दोपहर पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना ने 90 लोगों को उनके मोबाइल वापस किए हैं। इनकी कीमत 20 लाख रुपया है।

मोबाइल का उपयोग भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में किया जा रहा

एसएसपी शिवहरी मीना ने बताया कि एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, एसपी देहात नैपाल सिंह के निर्देशन में अपराध की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। आए दिन मोबाइल फोन गुम होने उनकी चोरी, लूट, छिनतई की घटनाएं हो रही हैं। अपराधियों द्वारा ऐसा मोबाइल का उपयोग भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में किया जा रहा है।

संज्ञान में आते ही एक विशेष टीम का गठन कर खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। विशेष टीम द्वारा सर्विलांस के जरिए तकनीकी मदद एवं संबंधित थाना के सहयोग से अभियान चलाकर पांच महीने के अंदर 90 मल्टी मीडिया मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। गौरतलब है कि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसएसपी ने इस सराहनीय अभियान की शुरुआत की है।

इन्हें लौटाए गए मोबाइल

लोकेंन्द्र पचवारा, राहुल सोलंकी, मनोज बिजौली, खुशबू दुबे, किशोरीलाल बाजपेयी, हर्ष कुमार , कमलेश कुमार, रामबिहारी, जितेन्द्र कुमार, शौकत खान, समीर यादव, स्वपनिल कुशवाहा, अतुल कुशवाहा, अनीष मंसूरी, नीता देवी, विवेक सिंह, राजेश कुशवाहा, श्रेष्ठा, निशा, सीमा, अंकित कुमार समेत 90 लोग शामिल है।

इस टीम को मिली है सफलता

सर्विलांस/स्वॉट प्रभारी जे पी पाल, मुख्य आरक्षी दुर्गेश चौहान, देवेन्द्र कुमार, अजमत उल्ला, मनोज कुमार, जितेन्द्र सिंह, प्रशांत यादव, जिनेन्द्र भदौरिया, पुष्पेंद्र सिंह,रजत कुमार, देवेश चतुर्वेदी, कृष्ण मुरारी, धारा सिंह, नवीन पाल शामिल रहे हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story