×

Raebareli: 24 अगस्त को अमर सेनानी राना बेनी माधव बख्शी 218 वी जयंती, सीएम योगी होंगे शामिल

Raebareli: रायबरेली अवध क्षेत्र के अंग्रेजों से 18 महीने तक मुक्त रखने वाले अमर सेनानी राना बेनी माधव बख्शी 218 वी जयंती 24 अगस्त को मनाई जाएगी।

Narendra Singh
Published on: 21 Aug 2022 3:31 PM GMT
Raebareli News
X

राना बेनी माधव सिंह स्मारक समिति ने की बैठक

Raebareli: रायबरेली अवध क्षेत्र के अंग्रेजों से 18 महीने तक मुक्त रखने वाले अमर सेनानी राना बेनी माधव बख्शी 218 वी जयंती (Amar Senani Rana Beni Madhav Bakshi 218th Birth Anniversary) 24 अगस्त को मनाई जाएगी। राना बेनी माधव सिंह स्मारक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) होंगे।

23 अगस्त को समिति की ओर से सुबह रक्तदान शिविर का आयोजन

समिति के अध्यक्ष व पूर्व विधायक इंद्रेश विक्रम सिंह (Former MLA Indresh Vikram Singh) ने बताया कि 23 अगस्त को समिति की ओर से सुबह रक्तदान शिविर का आयोजन आईएमए द्वारा संचालित ब्लड बैंक में किया जाएगा। वहीं, जिला अस्पताल महिला एवं पुरुष में फल वितरण संस्थान द्वारा कराया जाएगा। वहीं शाम को 218 दीपों द्वारा दीप दान किया जाएगा।

अमर सेनानी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे सीएम योगी

24 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अमर सेनानी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। तत्पश्चात फिरोज गांधी महाविद्यालय आटोटोरियम में कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान कारगिल युद्ध के दौरान महान परमवीर चक्र से अलंकृत सूबेदार संजय कुमार को राना बेनी माधव बख्श स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। साहित्य के क्षेत्र में नवगीतकार अनूप अशेष को शिवबहादुर सिंह भदोरिया स्मृति साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। समाज से सेवा कार्य क्षेत्र में पशुओं की सेवा करने के लिए अर्पित यादव को वीर पासी सेवा स्मृति सम्मान किया जाएगा। वहीं पत्रकारिता के क्षेत्र में जी मीडिया के मैनेजिंग एडीटर शमशेर सिंह को सम्मानित किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि शाम को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इसमें देश के जाने-माने कवि हरिओम पवार विनीत चौहान वसीम बरेली संयम श्रीवास्तव मंजर भोपाली अपनी रचना से रसपान करेंगे।

सीएम योगी के आगमन पर जिला प्रशासन ने की बैठक

वहीं, कार्यक्रम की रूपरेखा तय होते ही पुलिस लाइन से कार्यक्रम स्थल तक अतिक्रमण हटाने व सड़क दुरुस्ती व पेंटिंग का काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने आनन-फानन में आज बैठक करके हर बिंदुओं पर तैयारी करना शुरू कर दिए। 24 तारीख को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के लिए रायबरेली पहुंच रहे हैं।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग होंगे एकत्रित: समिति सदस्य

समिति के सदस्य उपेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग एकत्रित होंगे। इंद्रेश विक्रम सिंह राजा राकेश सिंह गजाधर सिंह बब्बू सिंह राकेश भदोरिया शशांक सिंह राठौर शैलेंद्र सिंह शिवम सिंह लालू सिंह वरुन तिवारी आशुतोष सिंह विजय रस्तोगी सहित सैकड़ों लोग स्वागत कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story