TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: 242 करोड़ से 560 सड़कों का होगा निर्माण, भारत-नेपाल सीमा पर बनेगा फोरलेन बाईपास
Siddharthnagar News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उन सड़कों को प्राथमिकता दी गई है, जिनकी जरूरत सबसे ज्यादा है। प्रमुख कार्यों में लोटन-नेपाल सीमा मार्ग, चिल्हिया-परैया-बर्डपुर मार्ग, बांसी टाउन फीडर मार्ग, एलडी डड़िया से लक्ष्मीगंज मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण शामिल है।
242 करोड़ से 560 सड़कों का होगा निर्माण (फोटो: सोशल मीडिया )
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में सड़क निर्माण और विकास की बड़ी योजना को मंजूरी मिल गई है। प्रदेश सरकार ने 242 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है, जिससे जिले में कुल 775 किलोमीटर लंबी 560 सड़कों का निर्माण और सुधार किया जाएगा।
सांसद जगदंबिका पाल ने मुख्यालय स्थित रेस्ट हाउस में मीडिया को बताया कि इस परियोजना में पांच प्रमुख योजनाओं को शामिल किया गया है। इनमें राज्य सड़क निधि, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नव निर्माण, नाबार्ड, विशेष मरम्मत नवीनीकरण और सामान्य मरम्मत नवीनीकरण योजना शामिल हैं।
नया फोरलेन बाईपास का निर्माण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उन सड़कों को प्राथमिकता दी गई है, जिनकी जरूरत सबसे ज्यादा है। प्रमुख कार्यों में लोटन-नेपाल सीमा मार्ग, चिल्हिया-परैया-बर्डपुर मार्ग, बांसी टाउन फीडर मार्ग, एलडी डड़िया से लक्ष्मीगंज मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण शामिल है। इसके अलावा, भारत-नेपाल सीमा पर बढ़नी में एक नया फोरलेन बाईपास का निर्माण भी किया जाएगा।
सांसद ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण से जिले का विकास तेज होगा और यह परियोजना विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने रेस्ट हाउस में एक बड़े सभागार और तीन से चार सूट के निर्माण की योजना भी प्रस्तावित की है।