×

घर के बाहर खेल रही मासूम के साथ आवारा कुत्ते ने किया कुछ ऐसा कि कांप जाएगी आपकी रूह

priyankajoshi
Published on: 24 Feb 2017 7:36 PM IST
घर के बाहर खेल रही मासूम के साथ आवारा कुत्ते ने किया कुछ ऐसा कि कांप जाएगी आपकी रूह
X

सहारनपुर : घर के बाहर खेल रही दो साल की मासूम बच्ची के साथ शुक्रवार की सुबह एक आवारा कुत्ते ने उसे बुरी तरह नोच डाला। कई स्तर पर कराए गए उपचार के बाद भी इस बच्ची को बचाया नहीं जा सका। आखिरकार हायर सेंटर में बच्ची ने दम तोड़ दिया। इस आवारा कुत्ते से ग्रामीणों में भय बना हुआ है।

क्या था पूरा मामला?

-यह घटना कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्र में मल्हीपुर रोड स्थित गांव रामनगर का है।

-मूलरूप से मेरठ के रहने वाले हरिओम सोम दिल्ली रोड स्थित शॉपिंग मॉल में बतौर इलेक्ट्रिशयन काम करते हैं।

-हरिओम ने रामनगर में किराए का कमरा लिया हुआ है।

-जहां उनकी पत्नी राधा, आठ वर्षीय बेटी रीतिका, बेटा (6) अभय और दो साल की मासूम निक्की सोम रहते हैं।

-गुरुवार को हरिओम की पत्नी राधा कमरे में खाना बना रहे थी।

-दो साल की निक्की घर के दरवाजे पर खड़ी थी।

-इसी दौरान आवारा कुत्तों ने निक्की को बाहर खींचते हुए उस पर हमला बोल दिया।

-शोर सुनकर जब तक राधा घर से बाहर आई, तब तक कुत्ते निक्की को बुरी तरह नोच चुके थे।

-राधा ने आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह खूंखार कुत्तों को बच्ची से अलग किया।

-गंभीर हालत में बच्ची के परिजन उपचार के लिए उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।

परिजनों में मचा कोहराम

-अस्पताल में उपचार की स्थिति ठीक ना होने के कारण परिजन बच्ची को प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए।

-चिकित्सकों ने बच्ची की हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

-निक्की के परिजन हरियाणा के बराड़ा स्थित अस्पताल में पहुंचे और बच्ची को भर्ती करा दिया।

-हालत में सुधार ना होने पर परिजन बच्ची को बराड़ा से दिल्ली ले गए।

-मासूम निक्की ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

-बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

-परिजन निक्की का शव लेकर मेरठ पहुंच गए।

लोगों में रोष

-वहीं, रामनगर क्षेत्र में हुई हृदय विदारक घटना से चौतरफा दहशत की स्थिति बनी हुई है।

-आवारा कुत्तों द्वारा दिखाई गई दरिंदगी से परिजनों को अपने बच्चों की चिंता सता रही है।

वहीं, नगर निगम आवारा कुत्तों पर अंकुश लगाने के लिए किसी भी प्रकार की कवायद ना होने से लोगों में रोष है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story