×

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टल में छात्र की गोली मारकर हत्या

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक छात्रावास में रविवार की देर रात रोहित शुक्ला नाम के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीसीबी छात्रावास में कल रात करीब ढाई बजे रोहित शुक्ला (21) नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Aditya Mishra
Published on: 15 April 2019 2:52 PM IST
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टल में छात्र की गोली मारकर हत्या
X
प्रतीकात्मक फोटो

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक छात्रावास में रविवार की देर रात रोहित शुक्ला नाम के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीसीबी छात्रावास में कल रात करीब ढाई बजे रोहित शुक्ला (21) नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

डायल 100 से सूचना मिली की आदर्श त्रिपाठी नाम के व्यक्ति ने रोहित पर गोली चलाई। उन्होंने बताया कि रोहित शुक्ला के सिर के पीछे गोली मारी गई जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें...इलाहाबाद उच्च न्यायालय: अभद्र टिप्पणी करने वाले की याचिका खारिज



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story