×

Jhansi News: दबंगों का कहर, शराब के लिए पैसे न देने पर दलितों को धमकाया

Jhansi News: दबंग लोग दलित परिजनों से शराब पीने के लिए पैसों की मांग करते हैं। न देने पर बहू व बेटियों को उठाकर ले जाने की धमकी देते हैं।

Jugul Kishor
Published on: 14 Oct 2022 12:52 PM GMT
Jhansi News
X
पीड़ित दलितों ने पुलिस से की शिकायत

Jhansi News: साहब, गांव में दबंगों का कहर जारी है। आए दिन दबंग दलित परिजनों से शराब पीने के लिए पैसों की मांग करते हैं। न देने पर बहू व बेटियों को उठाकर ले जाने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित दलितों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की मांग की है। रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम ढिकौली में रहने वाले प्रदीप कुमार अहिरवार और वीरेंद्र अहिरवार आदि ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है। पत्र में कहा कि गांव में दबंगों का कहर जारी है। आए दिन यह लोग दलित परिवार के घर पहुंचकर शराब पीने के लिए पैसों की मांग करते हैं। न देने पर परेशान करते हैं। यही नहीं, शराब पीने के लिए मना किया तो यह लोग घरों से बहू व बेटियों को उठाकर ले जाने की धमकियां देते हैं। इसकी शिकायत थाने पर भी की है मगर पुलिस द्वारा दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। दबंगों का कहना होता हैं कि सरकार हमारी हैं इसलिए दलित परिवार हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं। शिकायती पत्र में कहा है कि बीते रोज करवा चौथ का त्योहार था, तभी हमलावर उनके घर आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इसकी शिकायत थाने की पुलिस से करते हुए अवगत कराया। लेकिन उचित न्याय नहीं मिला। शिकायती पत्र के माध्यम से पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई।

सड़क हादसे में युवक की मौत, दूसरा घायल

त्रियोदशी में शामिल होने मऊरानीपुर जा रहे बाइक सवार दो लोगों अज्ञात वाहन ने रास्ते में टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया है। चिरगांव थाना क्षेत्र के तकियापुरा में रहने वाला दिनेश योगी साधू था। विगत दिवस वह बाइक से मामा के लड़के के साथ त्रियोदशी में शामिल होने लिए मऊरानीपुर जा रहे थे। तभी रास्ते में निवाड़ी के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें दोनों घायल हो गए। घायलावस्था में उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। जहां दिनेश योगी की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे युवक की मौत

मेडिकल कालेज में इलाज करा रहे एक युवक की मौत हो गई। मौत का कारण संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम बदनपुर में वीरेन्द्र सहारिया परिवार के साथ रहता है। उसके दो बेटे व दो बेटियां है। जिनमें दो बेटे और एक बेटी की शादी हो चुकी है दूसरी बेटी की शादी अगले माह होनी थी। दो दिन पहले वीरेन्द्र खेत पर गया था। जहां से लौटकर घर वापस नहीं आया। परिवार के सदस्य जब खेत पर पहुंचे तो वीरेन्द्र चारपाई पर बेहोशी हालत में पड़ा हुआ था। यह देख आनन-फानन में उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत का वास्तविक कारण जानने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story