×

शुरू होंगी 29 फरवरी तक कैंसिल की गई ट्रेनें, कोहरे की वजह हुआ था फैसला

Newstrack
Published on: 14 Jan 2016 2:32 PM GMT
शुरू होंगी 29 फरवरी तक कैंसिल की गई ट्रेनें, कोहरे की वजह हुआ था फैसला
X

Trains Restoresd

लखनऊ. रेलवे ने कोहरे के चलते कैंसिल हुई ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला किया है। जाड़ों की छुट्टियों में रेलवे पैसेंजर्स पर दोहरी मार पड़ी थी, एक तो ट्रेनों में रिजर्वेशन को लेकर मारामारी और ऊपर से कोहरे के कारण कैंसल हुई ट्रेनें। पहले यह ट्रेनें 8 जनवरी से 29 फरवरी तक के लिए कैंसिल की गईं थीं, लेकिन अब ये यह ट्रेनें 15 जनवरी से चलाई जाएंगी।

पहले कैंसिल हुई ट्रेनों को अब इस शिड्यूल के मुताबिक़ चलाया जाएगा।

-12003/12004 लखनऊ जंक्शन -नई दिल्ली-लखनऊ जंक्शन शताब्दी एक्सप्रेस सोमवार और वृहस्पतिवार को फिर से पुराने शिड्यूल पर चलाया जाएगा।

-12039/12040 काठगोदाम-आनन्द विहार टर्मिनस-काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस मंगलवार और शुक्रवार को फिर से पुराने शिड्यूल पर चलाई जायेगी।

-12225 आजमगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियात एक्सप्रेस वृहस्पतिवार को फिर से पुराने शिड्यूल पर चलाया जाएगा जबकि मंगलवार को कैंसल रहेगी।

-12226 दिल्ली जंक्शन -आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस बुधवार को फिर से पुराने शिड्यूल पर चलाया जाएगा जबकि सोमवार को कैंसल रहेगी ।

-12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस बुधवार को फिर से पुराने शिड्यूल पर चलाया जाएगा जबकि रविवार को कैंसल रहेगी।

-12533 लखनऊ-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पुष्पक एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को चलाया जाएगा जबकि सोमवार को कैंसल रहेगी।

-12534 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस शनिवार को चलाया जाएगा जबकि बुधवार को कैंसल रहेगी।

-12541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार को चलाया जाएगा जबकि मंगलवार को कैंसल रहेगी।

-12542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रविवार को चलाया जाएगा जबकि वृहस्पतिवार को कैंसल रहेगी।

-12553 बरौनी-नई दिल्ली वैषाली एक्सप्रेस शुक्रवार को चलाया जाएगा।

-12554 नई दिल्ली-बरौनी वैषाली एक्सप्रेस शनिवार को चलाई जायेगी।

-12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस बुधवार को चलाया जाएगा।

-12558 आनन्द विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस वृहस्पतिवार को चलाई जायेगी।

-12561 दरभंगा-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस शुक्रवार को चलाया जाएगा जबकि मंगलवार को कैंसल रहेगी।

-12562 नई दिल्ली-दरभंगा स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस शनिवार को चलाया जाएगा जबकि बुधवार को कैंसल रहेगी।

-12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस वृहस्पतिवार को चलाया जाएगा जबकि सोमवार को कैंसल रहेगी।

-12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस शुक्रवार को चलाया जाएगा जबकि मंगलवार को कैंसल रहेगी।

-12581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार को चलाया जाएगा जबकि मंगलवार को कैंसल रहेगी।

-12582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस शनिवार को चलाया जाएगा जबकि बुधवार को कैंसल रहेगी।

-14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार लिच्छवी एक्सप्रेस शनिवार को चलाया जाएगा जबकि मंगलवार को कैंसल रहेगी।

-14006 आनन्द विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस वृहस्पतिवार को चलाया जाएगा जबकि रविवार को कैंसल रहेगी।

-15013/25013 जैसलमेर-काठगोदाम/रामनगर रानीखेत एक्सप्रेस शनिवार को चलाया जाएगा जबकि बुधवार को कैंसल रहेगी।

-15014/25014 रामनगर/काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस वृहस्पतिवार को चलाया जाएगा जबकि सोमवार को कैंसल रहेगी।

Newstrack

Newstrack

Next Story