TRENDING TAGS :
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो सर्राफा कारोबारी गिरफ्तार, 48 लाख नकद बरामद
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से आतंकी संगठन 'लश्कर-ए-तैयबा' के फाइनेंसर दो सर्राफा कारोबारियों दिनेश उर्फ अंकित गर्ग व आदीश कुमार जैन को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार कर लिया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से आतंकी संगठन 'लश्कर-ए-तैयबा' के फाइनेंसर दो सर्राफा कारोबारियों दिनेश उर्फ अंकित गर्ग व आदीश कुमार जैन को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार कर लिया है।
- एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया इसके साथ ही मामले में पुलिस अब तक सात लोगों को हिरासत में ले चुकी है।
- एनआईए ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान दिनेश गर्ग उर्फ अंकित गर्ग (34) और अदीश कुमार जैन (57) के रूप में हुई है।
- वे दोनों हवाला कारोबारी के रूप में काम कर रहे थे।
एनआईए ने 3 फरवरी को दोनों के घरों व प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर लगभग 48 लाख रुपये नकदी व नोट गिनने की मशीन समेत कई अहम दस्तावेज जब्त किए थे।
- इससे पहले एनआईए पांच अभियुक्तों औरंगाबाद (महाराष्ट्र) निवासी शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान, गोपालगंज (बिहार) निवासी धन्नू राजा उर्फ बब्लू व महफूज आलम, पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) निवासी तौसीफ अहमद मलिक तथा रुड़की (उत्तराखंड) निवासी अब्दुल समद को गिरफ्तार कर चुकी है।