×

Lucknow: यूपी एसआई भर्ती के अभ्यर्थियों का BJP के बाहर हल्ला बोल, सीएम योगी से फिर से भर्ती कराने की मांग

UP Latest News: दरोगा भर्ती के अभ्यर्थियों ने आज लखनऊ स्थित BJP ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। अभ्यार्थियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से निष्पक्ष तरीके से भर्ती कराने का मांग किया है।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 7 May 2022 8:25 AM GMT
UPSI candidates protest outside BJP office in Lucknow
X

लखनऊ में बीजेपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते यूपीएसआई के अभ्यर्थी (तस्वीर साभार : आशुतोष त्रिपाठी, न्यूज़ट्रैक)

Lucknow News : पिछले कई दिनों से इको गार्डन में धरना प्रदर्शन कर रहे उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती (UP SI recruitment) के अभ्यर्थी आज भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कार्यालय पर पहुंचे। पुलिस को उनके आने की पहले ही सूचना लग चुकी थी लिहाजा काफी संख्या में वहां कोर्स मौजूद थे। अभ्यर्थी जैसे गेट नंबर 2 के सामने पहुंचे वहां पुलिस वालों ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक लिया। जिसके बाद सभी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। 'भर्ती बोर्ड चोर है, 15 लाख दो दरोगा बनो' जैसे नारे लगाए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें घसीट कर बसों में बिठाया और फिर से इको गार्डन के लिए भेज दिया गया है।

अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से निष्पक्ष जांच कराकर इस भर्ती प्रक्रिया को फिर से कराने की अपील की है। नवंबर 2021 में 9,534 पदों पर परीक्षा आयोजित की गई थी जिसका रिजल्ट 14 अप्रैल 2022 को घोषित हुआ था। रिजल्ट आने के बाद जब अभ्यर्थियों को इस भर्ती परीक्षा से जुड़े घपले की सूचना लगी तो उन्होंने 21 अप्रैल से अपना आंदोलन शुरू कर दिया है।

लखनऊ में बीजेपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते यूपीएसआई के अभ्यर्थी (तस्वीर साभार : आशुतोष त्रिपाठी, न्यूज़ट्रैक)

ये है पूरा मामला?

बता दें विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों का आरोप है कि जो बच्चे रात-दिन मेहनत करके परीक्षा में ज्यादा अंक लाए हैं उनका चयन नहीं हुआ है। जिनके नंबर कम हैं उन्हें योग्य ठहराया गया है। दरअसल योगी सरकार के पहले कार्यकाल में सब इंस्पेक्टर के 9534 पदों के लिए मार्च 2021 में विज्ञापन निकाला गया था। नवंबर 2021 में इसकी परीक्षा कराई गई थी। इसी साल 14 अप्रैल 2022 को दोरागा भर्ती का परिणाण घोषित किया गया है। रिजल्ट आने के बाद छात्रों को कुछ ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिसकी आधार पर भर्ती प्रक्रिया में धांधली किए जाने का आरोप मढ़ रहे हैं।

लखनऊ में बीजेपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते यूपीएसआई के अभ्यर्थी (तस्वीर साभार : आशुतोष त्रिपाठी, न्यूज़ट्रैक)

उनका कहना है कि परीक्षा के दौरान जिन सेंटरों को एसटीएफ द्वारा सील किया गया था। उनमें दोबारा परीक्षा कराई गई है। इस परीक्षा को कराने की जिम्मेदारी एक ऐसी एजेंसी (NSEIT) को दी गई जो दागी है और कई राज्यों में इस पर बैन भी लगा हुआ है। अभ्यर्थियों का यह भी आरोप है कि भर्ती बोर्ड की आखिर ऐसी क्या मजबूरी है जो DV/PST इतनी जल्दी करा रहे हैं। धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी सरकार से निष्पक्ष जांच करा कर फिर से परीक्षा करने की मांग की है। ये अभ्यर्थी लखनऊ के आलमबाग स्थित इको गार्डन पार्क में कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

लखनऊ में बीजेपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते यूपीएसआई के अभ्यर्थी (तस्वीर साभार : आशुतोष त्रिपाठी, न्यूज़ट्रैक)

14 अप्रैल 2022 को जारी हुआ था रिजल्ट

यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 14 अप्रैल 2022 को जारी हुआ था। एसआई रिजल्ट uppbpb.gov.in पर जारी कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 9534 पदों के लिए नवंबर महीने में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें अनारक्षित वर्ग की कटऑफ 302.09405 रही। EWS की कटऑफ 285.56168, ओबीसी की कटऑफ 287.51425, एससी की 260.14439 और एसटी की 223.33388 रही थी।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story