×

Jhansi: 56 यूपी बटालियन का राज्य रक्षामंत्री ने किया निरीक्षण, कहा- वो स्वयं एक NCC कैडेट्स रहे हैं

Jhansi News Today: आज 56 यू पी बटालियन, व्हाइट टाइगर यूनिट में उत्तर प्रदेश के राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने निरीक्षण किया।

B.K Kushwaha
Published on: 28 Aug 2022 1:28 PM GMT
Jhansi News In Hindi
X

Jhansi: 56 यूपी बटालियन का राज्य रक्षामंत्री ने किया निरीक्षण

Jhansi News Today: आज 56 यू पी बटालियन (56 UP Battalion), व्हाइट टाइगर यूनिट में उत्तर प्रदेश के राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने निरीक्षण किया। बटालियन के एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका भव्य स्वागत किया।

वो स्वयं एक एनसीसी कैडेट्स रहे हैं: रक्षाराज्यमंत्री

रक्षाराज्यमंत्री अजय भट्ट ने बताया कि वो स्वयं एक एनसीसी कैडेट्स रहे हैं। इस दौरान ही उन्होंने अपनी नेतृत्व की क्षमता को विकसित किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी हमें एक अनुशासित , विवेकपूर्ण, कर्तव्यनिष्ठ, एवं देश का सच्चा नागरिक बनाने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि मैं जहां भी भ्रमण करता हुं वहां जाकर वहां के एनसीसी कैडेट्स से अवश्य मिलता हूं। मैं उनके विचारों उनकी क्षमताओं के बारे में जानकर बहुत गौरांवित अनुभव करता हुं। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है जो मुझे इस वीर भूमि झांसी आने का अवसर प्राप्त हुआ है यहां आकर मेरा मन प्रफुल्लित हो गया।

मेजर जनरल बी जी मिश्रा (Major General B G Mishra) ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है जो आप हमारी बटालियन में पधारे। आपने अपने आशीर्वचनो से सभी एनसीसी कैडेट्स को प्रोत्साहित किया, एवं अपने जीवन के संघर्ष एवं अनुभवों को बताया ।

आपके विचारों सुनकर हमारे कैडेट्स अवश्य ही आपसे प्रेरणा ले: ग्रुप कमांडर

कानपुर ग्रुप (Kanpur Group) के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर बी एस दलाल साब ने कहा कि आपके विचारों सुनकर हमारे कैडेट्स अवश्य ही आपसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करेगें। 56 यू पी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्ष प्रींजा जी ने अजय जी का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा, कि आप हमारे यहां आए हम आपके हार्दिक आभारी हैं।

एनसीसी अधिकारी ने किया अधिकारी का स्वागत

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के एन सी सी अधिकारी मेजर सुनील कुमार काबिया ने मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि महोदय आपके यहां आने से हमें आपके बारे में जानने का और हमें भी अपनी झांसी एवं हमारी बटालियन के बारे में बताने का मौका मिला। इसके अलावा मेजर सुनील कुमार काबिया ने बुंदेलखंड के पर्यटन क्षेत्र, फूड्स एवं गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया।

अंत मे विश्विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा रचित बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी। खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी। कविता का काव्यपाठ किया गया। जिसे सुनकर अजय भट्ट जी ने सभी कैडेट्स की सराहना की एवं सभी को प्रोत्साहित किया ।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर 56 यू पी बटालियन के सुबेदार मेजर जयप्रकाश, लेफ़्टिनेंट रश्मि सेंगर , सूबेदार भागीरथ साब, हेमंत चंद्रा ,हवलदार संदीप, हवलदार जसप्रीत एवं सभी एन सी सी कैडेट्स उपस्थित रहे।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story