TRENDING TAGS :
UPSRTC: भ्रष्टाचार के आरोप में सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक बढ़ौत निलम्बित
UPSRTC: यह जानकारी उ0प्र0 परिवहन निगम के एमडी संजय कुमार ने दी।
UPSRTC Assistant Regional Manager Badhaut (Meerut) suspended (Social Media)
UPSRTC: उप्र परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, बढ़ौत (मेरठ) विपिन कुमार अग्रवाल को निलम्बित कर दिया गया है। यह जानकारी निगम के एमडी संजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि अग्रवाल द्वारा अपने दायित्वों के निवर्हन में घोर उदासीनता बरतने, डिपो में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने, संचालन में रूचि न लेने, परिवेक्षीय नियंत्रण शिथिल रखने मुख्यालय द्वारा दिये गये निर्देशों/आदेशों की अवहेलना करने, जन सामान्य में निगम की छवि धूमिल करने, निगम को आर्थिक क्षति पहुँचाने एवं उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम अधिकारी सेवा (सामान्य) विनियमावली 1998 के उलंघन करने जैसे तमाम गम्भीर आरोपों को देखते हुए निलंबित कर दिया गया।
यह था पूरा मामला
विपिन कुमार अग्रवाल, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ०प्र० परिवहन निगम, बढ़ौत डिपो, मेरठ क्षेत्र के विरूद्ध दिनांक 14.11.2022 को एक वाट्सएप के माध्यम एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था। जिसमें डिपो के सहायक यातायात निरीक्षक सुनील सिंह एवं संविदा परिचालक धीरेन्द्र सिंह पुत्र राम सनेही के मध्य हो रहे वार्तालाप में बिना टिकट यात्रियों के प्रकरणों का निस्तारण सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, बहौत से कराए जाने के लिए परिचालक से धन की मांग किया जा रहा था। जिसमें सुनील सिंह द्वारा कहा गया कि एक ऐसा ही प्रकरण सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा रू0 30.000/- लेकर निपटाया जा चुका है। यदि वह (धीरेन्द्र सिंह) रू० 20,000/- देते हैं तो उसका प्रकरण भी निपटवा देंगे। परिचालक द्वारा 5000/- देने के लिए कहा जा रहा है। इसके बाद सुनील कुमार द्वारा कहा गया कि रू० 20,000/- ही देने होंगे, इससे कम में सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक नहीं करेंगे।
मौरवां बस स्टेशन का कायाकल्प योजना के अंतर्गत किया गया सौन्दर्यीकरण
कायाकल्प योजना के अंतर्गत कानपुर स्थित मौरवां बस स्टेशन के प्रांगण की साफ-सफाई, भवन का रंग-रोगन, प्लेटफार्म बोर्ड, महिला/पुरूष प्रसाधन के साइन बोर्ड लगवाये गये हैं इसके साथ ही यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल की सुचारू रूप से उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने की व्यवस्था की जा रही है।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के दिये गये निर्देशों के क्रम में कायाकल्प योजना के अन्तर्गत प्रदेश के बस स्टेशनों के सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा हेतु महिला/पुरुष शौचालय, दिव्यांग शौचालय, बैठने हेतु बेंच, पंखे तथा दिव्यांग हेतु व्हील चेयर की सुविधायें उपलब्ध है। संजय कुमार ने बताया कि मौरावां कस्बे में स्थित परिवहन निगम के बस स्टेशन से वर्तमान मे उन्नाव डिपो की 05 बसें तथा लखनऊ क्षेत्र की 12 बसों का संचालन किया जा रहा है।