×

लक्ष्मीकांत वाजपेयी बरेली के लिए रवाना, चार घंटे किए गए थे नजरबंद

Admin
Published on: 27 Feb 2016 7:52 AM GMT
लक्ष्मीकांत वाजपेयी बरेली के लिए रवाना, चार घंटे किए गए थे नजरबंद
X

कासगंज: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी को जिला प्रशासन ने चार घंटे तक सोरो गेस्ट हाउस में रोकने के बाद उन्‍हें छोड़ दिया है। बाजपेयी ने कहा कि कासगंज जिला प्रशासन ने चार घंटे तक नजरबंद कर उनके मौलिक अधिकारों का हनन किया है। वे पीएम नरेंद्र मोदी की रविवार को बरेली में होने वाली रैली की तैयारी का जायजा लेने के लिए रवाना हो गए ।

क्‍या है मामला?

लक्ष्मीकांत वाजपेयी को शनिवार को कासगंज बदायूं रोड पर सोरो के पास आगरा जाते समय रोककर नजरबंद कर लिया गया था।

वाजपेयी को सोरो गेस्ट हाउस ले जाया गया है और वहीं उन्हें रखा गया था।

डीएम विजियेंद्र पांडियन ने क्‍या कहा?

-वाजपेयी आगरा जाने की जिद कर रहे थे, लेकिन वहां धारा 144 लगी हुई है।

-आगरा महानगर के बीएचपी उपाध्यक्ष अरूण माहौर की 25 फरवरी को बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।

-वाजपेयी उनके परिवार वालों से मिलने जा रहे थे।

Admin

Admin

Next Story