×

Rahul Gandhi News: वाराणसी कोर्ट ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, इससे जुड़ा है मामला

Rahul Gandhi News: वाराणसी कोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। कोर्ट ने निगरानी याचिका स्वीकार कर ली है। इससे पहले निचली अदालत ने इस याचिका को खारिज कर दिया था।

Sakshi Singh
Published on: 7 Feb 2025 12:07 PM IST
Rahul Gandhi News
X

Rahul Gandhi News

Rahul Gandhi News: राहुल गांधी द्वारा सिखों पर दिए गए बयान के मामले में बड़ा अपडेट आया है। वाराणसी कोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। कोर्ट ने निगरानी याचिका स्वीकार कर ली है। इससे पहले निचली अदालत ने इस याचिका को खारिज कर दिया था।

राहुल गांधी ने अमेरिका में सिखों की पगड़ी को लेकर बयान दिया था । तिलमापुर के पूर्व प्रधान ने यह याचिका दायर की थी। आरोप है कि राहुल गांधी ने सिखों की पगड़ी को लेकर विवादित बयान दिया था।

25 फरवरी काे अगली सुनवाई

अदालत ने राहुल गांधी को पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा है। मामले की अगली सुनवाई 25 फरवरी को होगी।



Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story