TRENDING TAGS :
Banda District Magistrate: तिंदवारी ब्लाक के पिपरगंवा गांव के विद्यालय के निरीक्षण में खुली पोल
विद्यालय में 36 में से 16 ही छात्र उपस्थित मिले जिनसे अंग्रेज़ी और गणित के सवाल पूछने पर हल न कर सके और कक्षा 8 के बच्चे को 17 का पहाड़ा और हमारा राष्ट्रगान याद नहीं रहा
Banda District Magistrate: बाँदा के जिलाधिकारी ने शिक्षकों को किया निलंबित साथ ही दो शिक्षक को दी चेतावनी। जिलाधिकारी ने जब तिंदवारी ब्लॉक के पिपरगवां गांव के स्कूल का निरीक्षण किया तो पाया कि कक्षा 8 के छात्रों का हिंदी से दूर-दूर तक कोई वास्ता ही नहीं है,न ही उन्हें पहाड़े याद है और न ही हमारा राष्ट्रगान। बच्चों की ऐसी हालत देख भड़के जिला अधिकारी ने तत्काल शिक्षकों को किया निलंबित। जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने निरिक्षण के दौरान लगभग डेढ़ घण्टे तक स्कूल के बच्चों को पढ़ाया और साथ ही बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाना भी खाया। आपको बता दें कि विद्यालय में 36 में से 16 ही छात्र उपस्थित मिले जिनसे अंग्रेज़ी और गणित के सवाल पूछने पर छात्र हल न कर सके। इस दौरान जब कक्षा 8 के बच्चे को 17 का पहाड़ा और हमारा राष्ट्रगान याद नहीं रहा तो जिलाधिकारी भड़क गए और शिक्षकों को निलंबित कर दिया और 2 को शैक्षिक सुधार न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।