×

कोरोना पर ट्रंप की नई नीति: कोविड वैक्सीन अब केवल 65 वर्ष से अधिक या गंभीर बीमारी के जोखिम वाले लोगों को ही दी जाएगी

Covid Vaccine Update Today: अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) की यह घोषणा पहले की उस सार्वभौमिक सिफारिश से अलग है जिसमें 6 महीने और उससे अधिक आयु के सभी अमेरिकियों को हर वर्ष कोविड वैक्सीन की डोज़ लेने की सलाह दी जाती थी।

Neel Mani Lal
Published on: 21 May 2025 3:16 PM IST
Donald Trump New Policy Covid Vaccine
X

Donald Trump New Policy Covid Vaccine 

Coronavirus Update Today: अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने कोविड वैक्सीन को लेकर एक बड़ा नीतिगत बदलाव घोषित किया है। इस नई नीति के अनुसार, अब केवल 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के वयस्कों और 6 महीने या उससे अधिक आयु के ऐसे व्यक्तियों को ही कोविड वैक्सीन दी जाएगी जो गंभीर स्वास्थ्य स्थितियों से जूझ रहे हैं (जैसे दमा, मधुमेह, कैंसर, मोटापा, गर्भावस्था)। इसका मतलब यह है कि स्वस्थ और युवा लोगों को अब कोविड वैक्सीन नहीं दी जाएगी।

अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) की यह घोषणा पहले की उस सार्वभौमिक सिफारिश से अलग है जिसमें 6 महीने और उससे अधिक आयु के सभी अमेरिकियों को हर वर्ष कोविड वैक्सीन की डोज़ लेने की सलाह दी जाती थी।

FDA आयुक्त डॉ. मार्टी माकारी और डॉ. विनय प्रसाद द्वारा New England Journal of Medicine में प्रकाशित इस नई रूपरेखा के अनुसार, अब वैक्सीन निर्माताओं को 65 वर्ष से कम आयु के स्वस्थ लोगों के लिए वैक्सीन की प्रभावशीलता सिद्ध करने हेतु रैंडमाइज़्ड, प्लेसबो-नियंत्रित क्लिनिकल ट्रायल्स करने होंगे।

नीति की मुख्य बातें

  • अब वैक्सीन को केवल इम्यूनोजेनेसिटी डेटा (प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया आंकड़ों) के आधार पर 65 वर्ष से अधिक आयु और CDC द्वारा परिभाषित उच्च-जोखिम वाली बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए ही अनुमोदित किया जाएगा।
  • यह नीति 100 से 200 मिलियन अमेरिकी नागरिकों को कवर करेगी।
  • 6 महीने से लेकर 64 वर्ष तक के स्वस्थ व्यक्तियों के लिए वैक्सीन की स्वीकृति प्राप्त करने हेतु गंभीर परिणामों (severe outcomes) पर केंद्रित बड़े पैमाने पर क्लिनिकल ट्रायल्स अनिवार्य होंगे।
  • FDA का कहना है कि वैक्सीन बूस्टर डोज़ लेने वालों की संख्या बहुत कम है (राष्ट्रीय स्तर पर 25% से भी कम), लोगों में वैक्सीन के प्रति विश्वास घट रहा है, और कम जोखिम वाले समूहों में बार-बार डोज़ लेने के लाभ को लेकर संदेह है, खासकर उनमें जो पहले से संक्रमित हो चुके हैं।

जनता और विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया

  • कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स (X प्लेटफॉर्म पर) इस नीति को वैज्ञानिक साक्ष्य आधारित बताते हैं और मानते हैं कि यह वैक्सीन संशयवाद (vaccine skepticism) को संबोधित करती है।
  • वहीं दूसरी ओर, कुछ विशेषज्ञों और आम लोगों ने चिंता जताई है कि इस नीति से वैक्सीन की पहुंच और बीमा कवरेज पर असर पड़ेगा।
  • कुछ लोगों ने मांग की है कि कोविड वैक्सीन को भी फ्लू वैक्सीन की तरह चयन आधारित (choice-based) बनाया जाए।
  • हालाँकि नीति में स्पष्ट रूप से नहीं कहा गया है, पर myocarditis (हृदय की सूजन) जैसे दुर्लभ साइड इफेक्ट्स पर सार्वजनिक बहस ने इस सतर्क दृष्टिकोण को प्रभावित किया हो सकता है।

नीति के राजनीतिक संदर्भ

  • यह नीति ट्रंप प्रशासन की स्वास्थ्य रणनीति के अंतर्गत लाई गई है, जिसे स्वास्थ्य सचिव रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर संचालित कर रहे हैं।
  • रॉबर्ट कैनेडी जूनियर पूर्व में वैक्सीन नीतियों की कड़ी आलोचना कर चुके हैं।
  • यह निर्णय 17 मई 2025 को नोवावैक्स वैक्सीन को सीमित स्वीकृति दिए जाने के बाद आया है।
  • अब CDC की वैक्सीनेशन सलाहकार समिति (ACIP) जून 2025 में इस पर बैठक करेगी, जो वैक्सीन की उपलब्धता और दिशा को और अधिक प्रभावित कर सकती है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Admin 2

Admin 2

Next Story