×

पति चाकू की नोक पर लड़कियों से करता था रेप, पत्नी पोर्न साइट को बेचती थी वीडियो

पाकिस्तान में एक युवक पर दर्जनों लड़कियों से यौन शोषण और रेप करने का आरोप लगा है। युवक की पत्नी भी अपराध में शामिल रहती थी। ये मामला पाकिस्तान के रावलपिंडी का है।

Aditya Mishra
Published on: 20 Aug 2019 3:29 PM IST
पति चाकू की नोक पर लड़कियों से करता था रेप, पत्नी पोर्न साइट को बेचती थी वीडियो
X

रावलपिंडी: पाकिस्तान में एक युवक पर दर्जनों लड़कियों से यौन शोषण और रेप करने का आरोप लगा है।

युवक की पत्नी भी अपराध में शामिल रहती थी।

ये मामला पाकिस्तान के रावलपिंडी का है।

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी कासिम जहांगीर ने 45 लड़कियों के साथ यौन शोषण की बात कबूल ली है।

पुलिस ने आरोपित कासिम जहाँगीर और उसकी पत्नी किरण महमूद को गिरफ्तार कर लिया है।

जियो टीवी की रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है।

ये भी पढ़ें...20 अगस्त: किस पर रहेगी बजरंगबली की कृपा दृष्टि, जानिए पंचांग व राशिफल

चाक़ू और बंदूक की नोक पर करता था बलात्कार

इस रिपोर्ट के अनुसार पति-पत्नी दोनों मिलकर लड़कियों को बन्दूक दिखाकर बलात्कार और यौन शोषण करते थे।

बाद में वे उनके अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर इंटरनेशनल ट्रेडर्स और एडल्ट वेबसाइट्स को बेच देते थे।

स्थानीय पुलिस अफसर (सीपीओ) मोहम्मद फैसल राणा इस मामले को देख रहे है।

उनका कहना है कि इस कपल ने 10 पीड़ितों के अश्लील वीडियो बनाने की बात कबूल कर ली है।

उनके पास से 1,000 से ज्यादा खींची हुई अश्लील तस्वीरें बरामद हुई हैं।

उक्त कार्रवाई अल्लामा इकबाल ओपन यूनिवर्सिटी की एक एमएससी की एक छात्रा की शिकायत पर हुई है।

ये पति-पत्नी इन वीडियो और तस्वीरों को पोर्न वेबसाइट्स को बड़ी रकम के बदले बेच दिया करते थे।

ये भी पढ़ें...केएल राहुल डेट कर रहें हैं आलिया की दोस्त को, अथिया शेट्टी के साथ भी जुडा है नाम

आरोपियों ने बलात्कार की बात कबूली

इस कपल ने 8-10 साल की लड़कियों के साथ भी बलात्कार की बात कबूली है।

एमएससी में पढ़ने वाली एक पीड़िता शादीशुदा छात्रा ने इन दोनों के खिलाफ थाने में शिकायत की थी।

पुलिस को बताया था कि उसे जॉर्डन कॉलेज के बाहर से चाकू दिखाकर किडनैप कर आरोपितों के घर ले जाया गया।

इसके बाद जब कासिम जहाँगीर बन्दूक दिखाकर उसका बलात्कार करता रहा।

उसी वक़्त जहाँगीर की पत्नी किरण महमूद वीडियो बनाती रही।

इसके बाद पीड़िता को वीडियो और तस्वीरों के नाम पर ब्लैकमेल किया गया।

लैपटॉप, हार्डडिस्क और मोबाइल फोन फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया

फिलहाल पुलिस ने कहा है कि लैपटॉप, हार्डडिस्क, 2 मोबाइल फोन जब्त कर के फॉरेंसिक जाँच के लिए भेजा गया है।

आरोपितों के घर से बेड शीट्स, टिश्यू पेपर और अन्य कागजात भी डीएनए जाँच के लिए भेजे गए हैं।

पत्नी किरण महमूद को अभी न्यायिक हिरासत में अदिआला जेल भेज दिया गया है।

जबकि उसके पति कासिम जहाँगीर को पुलिस रिमांड में रखा गया है।

पुलिस अधिकारी ने कपल से जुड़ी घटनाओं के लिए अलग-अलग मामले दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें...हिंदू घर पाकिस्तानी झंड़ा: मंदिरों में देवी देवता, छत पर दुश्मन देश का ध्वज



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story