×

Aligarh News: बालाजी महाराज के गूंजे जयकारे, धूमधाम से निकली प्रभु की शोभायात्रा

Aligarh News: श्री मंगलकारी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। मंगलकारी श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा महावीरगंज स्थित हनुमान मंदिर से टीकाराम मंदिर तक गाजे-बाजे के साथ विभिन्न झांकियों के साथ निकाली गई।

Laxman Singh Raghav
Published on: 14 March 2023 5:06 PM GMT
Aligarh News: बालाजी महाराज के गूंजे जयकारे, धूमधाम से निकली प्रभु की शोभायात्रा
X

Aligarh News: तालानगरी स्थित श्री मंगलकारी बालाजी महाराज के 17 वें वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन श्री मंगलकारी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। मंगलकारी श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा महावीरगंज स्थित हनुमान मंदिर से टीकाराम मंदिर तक गाजे-बाजे के साथ विभिन्न झांकियों के साथ निकाली गई। जिसका शुभारम्भ स्वामी पूर्णानंद पुरी महाराज एवं बरौली विधायक ठाकुर जयवीर सिंह द्वारा किया गया।

जगह-जगह हुआ स्वागत, बटा प्रसाद

शोभायात्रा में महिलाओं तथा पुरुषों ने भजन संकीर्तन एवं बालाजी नाम का आश्रय लेकर भजनों को गाया और ढोल नगाड़ों की ताल पर जमके थिरके। शोभायात्रा महावीरगंज से प्रारंभ होकर अब्दुल करीम चौराहे, रेलवे रोड, कवर कुत्ता, जी.टी.रोड, दुबे का पड़ाव, मीनाक्षी पुल से रामघाट रोड होते हुए सेंटर पॉइंट स्थित टीकाराम मंदिर पर संपन्न हुई। यहां जिस मार्ग से शोभायात्रा गुजरी उन मार्गों के स्थान-स्थान पर फूल व इत्र की वर्षा कर स्वागत किया गया। जबकि धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक संगठनों ने शोभायात्रा में शामिल भक्तों को फल,मिष्ठान,ठंडाई, चाय,पूड़ी सब्जी आदि वितरित किये। उसके बाद गौरव शास्त्री, ऋषि शास्त्री, उत्कर्ष अग्निहोत्री, रवि शास्त्री, ऋषभ पंडित ने वेद मंत्रो द्वारा बालाजी महाराज का पूजन अर्चन राजीव अग्रवाल, पूनम बजाज,सौरभ व किशन अग्रवाल आदि से कराया।

वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने प्रसाद वितरण कर आशीर्वाद दिया। स्वामी पूर्णानंदपुरी महाराज ने बताया कि भगवान की शोभायात्रा से लोग जाति-पाति भूल आपसी प्रेम सौहार्द बढ़ाकर धर्म एवं देश के प्रति निष्ठावान होते हैं, जिससे सनातन की एकता और अखंडता का स्वरुप देखने को मिलता है। इस शोभयात्रा में भगवान गणेश, बांके बिहारी, हनुमान जी महाराज, राधा कृष्ण, तांडव नृत्य करते भक्तगणों सहित भगवान शिव, वन बासी श्री सीताराम लक्ष्मण, लवकुश वानर सेना आदि झाकियों ने सबका मन मोहा। शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केन्द्र श्री खाटू श्याम जी की झांकी रही।

Laxman Singh Raghav

Laxman Singh Raghav

Next Story