×

Aligarh News: ढाई सौ की स्पीड से हाइवे पर रेसिंग बाइक चलाने की ख्वाहिश में यूट्यूबर की हादसे में गई जान

Aligarh News: यूट्यूबर अगस्त चौहान यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से दिल्ली कावासाकी रेसर गाड़ी से जा रहे थे। बताया जा रहा है कि रेसिंग गाड़ी की स्पीड करीब ढाई सौ किलोमीटर प्रति घंटा से चला रहे थे। सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 4 May 2023 5:25 AM IST
Aligarh News: ढाई सौ की स्पीड से हाइवे पर रेसिंग बाइक चलाने की ख्वाहिश में यूट्यूबर की हादसे में गई जान
X
यूट्यूबर की हादसे में गई जान: Photo- Newstrack

Aligarh News: यमुना एक्सप्रेस वे पर रेसिंग बाइक सवार यूट्यूब की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यूट्यूबर अगस्त चौहान यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से दिल्ली कावासाकी रेसर गाड़ी से जा रहे थे। बताया जा रहा है कि रेसिंग गाड़ी की स्पीड करीब ढाई सौ किलोमीटर प्रति घंटा से चला रहे थे। इसी दौरान रेसर बाइक अनियंत्रित होने से अगस्त चौहान डिवाइडर से जा टकराये। रेसिंग बाइक टकराने के बाद अगस्त का हेलमेट चकनाचूर हो गया। जिससे सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। अगस्त चौहान उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले हैं। और PRO RIDER 1000 नाम से यूट्यूब चैनल है. जिस पर अगस्त चौहान के करोड़ों व्यूवर हैं। और लाखों में सब्सक्रािबर है। अगस्त देश में सबसे कम उम्र के Zx10r 2022 Raptor कावासाकी बाइक राइडर है। उनकी बाइक पर भी यूट्यूब चैनल का नाम लिखा था। हालांकि डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। लेकिन भारी भरकम हेलमेट टूटने से अगस्त चौहान की मौत हो गई. यह हादसा थाना टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे 47 माइल पर हुआ।

तेज बाइक नहीं चलाने की वार्निंग

16 घंटे पहले अगस्त में यूट्यूब पर वीडियो डाला था। और अपने दोस्तों को दिल्ली पहुंचने के लिए कहा था। जहां से बाइक राइड शुरू करनी थी। अगस्त चौहान बाइक चलाते समय भी प्रोफेशनली वीडियो बनाते थे। हालांकि अपने वीडियो में उन्होंने डिस्क्लेमर भी डाल रखा था। और तेज बाइक नहीं चलाने की वार्निंग भी दी थी। आकाश चौहान ने यूट्यूब चैनल पर लिखा था। कि ट्रैफिक नियमों का पूरी तरीके से पालन करें और बाइक राइड एक लिमिट में ही करें। लेकिन बुधवार का दिन अगस्त्य चौहान के लिए बाइक राइड का अंतिम दिन बन गया। अगस्त्य चौहान दिल्ली में होने वाली लॉन्ग राइड के कंपटीशन के लिए निकले थे। उन्होंने अपनी जगह ZX कावासाकी बाइक को मॉडिफाई भी कराया था।

अगस्त्य चौहान ने दिल्ली जाने से पहले फुल मौज मस्ती और हाइपर राइडिंग करने की बात कही थी। राइटिंग पर जाने से पहले अगस्त्य बाइक पर करीब 20 किलो का सामान रखे थे। जिसमें उनके जूते, कपड़े, लैपटॉप सहित कई सामान शामिल था। देहरादून से निकलते समय अगस्त्य हाईवे पर पहुंचकर बाइक रेसिंग करते हुए निकले। अगस्त्य ने अपनी रेसिंग बाइक की स्पीड करीब 300 किलोमीटर पर आवर करने की कोशिश की थी। हाईवे खाली मिलने पर अगस्त्य तेजी से बाइक चलाते थे। अगस्त्य ने खुद अपने वीडियो में बताया। कि लाइफ में कभी 300 की स्पीड से नहीं चला, लेकिन पहली बार 300 की स्पीड से उन्होंने बाइक को दौड़ाने की कोशिश करेंगे. हालाकी 300 की स्पीड से बाइक को चलाने की कोशिस करते समय उन्होंने कहा कि मुझे डर लग रहा है। लेकिन यमुना एक्सप्रेस वे पर पहली बार उन्होंने 300 की स्पीड से रेसिंग बाइक चलाई। तो संभाल नहीं पाये।

अपनी बाइक को अगस्त्य घोड़ा कहते थे

अगस्त्य बाइक को 270 की स्पीड तक ले गये। अपनी बाइक को अगस्त्य घोड़ा कहते थे। वही अगस्त्य जीपीएस के माध्यम से दिल्ली पुहंचे थे। अगस्त्य 300 की स्पीड चलाने के लिए खाली हाईवे तलाश रहे थे। उन्होंने यमुना एक्सप्रेस वे पर जब 300 की स्पीड से अपनी बाइक चलाने की कोशिस की तो नियंत्रित नहीं कर पाएं। वही उनकी बाइक की चैन भी ढीली हो गई थी। जो लटक रही थी। जिसके टूटने की संभावना ज्यादा थी।

हालांकि अगस्त मकैनिक के पास चैन को टाइट कराने पहुंचे थे। लेकिन मकैनिक ठीक नहीं कर सका। अगस्त की इंपोर्टेड बाइक के पार्टस भी टूट रहे थे। 16 घंटे पहले अपने यूट्यूब जब अगस्त्य देहरादून अपने घर से निकले थे। तो बाइक चमक रही थी। हालांकि अगस्त्य दिल्ली पहुंच गए थे। और वहां भी उन्होंने अपनी बाइक दौड़ाई. हालांकि 16 घंटे पहले बनाया गया। वीडियो को अगस्त्य कंटिन्यू नहीं कर पाये। यमुना एक्सप्रेस वे पर उनकी आखिरी राइड में मौत हो गई।



Lakshman Singh Raghav

Lakshman Singh Raghav

Next Story