TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Amethi News: सड़क दुर्घटना में जीजा-साले की मौत, एक अन्य घायल, जांच में जुटी पुलिस

Amethi News: जनपद में हुए एक सड़क हादसे में जीजा और साले की मौत हो गई है। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश में जुट गई है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 3 May 2023 5:38 PM IST
Amethi News: सड़क दुर्घटना में जीजा-साले की मौत, एक अन्य घायल, जांच में जुटी पुलिस
X
जगदीश पुर कोतवाली ( न्यूजट्रैक)

Amethi News: जनपद में हुए एक सड़क हादसे में जीजा और साले की मौत हो गई है। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश में जुट गई है।

सड़क किनारे खड़े युवकों को कार ने रौंदा

जिले के जगदीशपुर क्षेत्र के पालपुर के पास बीती रात सड़क के किनारे अपने साथियों का इंतजार कर रहे बाइक सवार युवकों को अज्ञात कार रौंदते हुए आगे निकल गई। जिसमें जीजा एवं साले सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य युवक का इलाज चल रहा है। तीनों युवक बारात जा रहे थे। मृतकों की पहचान नारायण(45) पुत्र धनीराम निवासी राजापुर कमेला थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी एवं श्यामू 22 पुत्र महेश निवासी ग्राम सौना थाना कमरौली जिला अमेठी के रूप में हुई। घायल की पहचान रामबरन पुत्र जगन्नाथ ग्राम किठवारा जनपद रायबरेली के तौर पर की गई।

पीछे रह गए साथियों का कर रहे थे इंतजार

मृतक के भाई रामू ने बताया कि हम लोग बारात जा रहे थे। हमारे कुछ साथी पीछे छूट गए थे। उनका इंतजार करने के लिए सड़क के किनारे बाइक खड़ी कर हम लोग रुक गए थे। इतने में एक कार आई जो खंभे से टकराते हुए हमारे भाई और जीजा को रौंदते हुए आगे निकल गई। जब इन्हें हम लोग अस्पताल लेकर आए तो हमारे भाई और जीजा की मृत्यु हो गई थी। एक अन्य साथी घायल है। जिसका इलाज चल रहा है। मृतक के भाई ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उसने कहा कि कार चालक को तलाशा जाना चाहिए, जिसने असमय दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। पूरे मामले में एसएचओ राकेश सिंह ने बताया शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा जा रहा है। टीम लगाकर अज्ञात वाहन की जानकारी जुटाई जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।



\
Surya Bhan Dwivedi

Surya Bhan Dwivedi

Next Story