14 November 2024 Lucky Number:इन 3 अकं वालों को होगा फायदा,बढ़ेगा सम्मान, जानिए आज का लकी नंबर और कलर

14 November 2024 Lucky Number and Color: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का अंक ज्योतिष राशिफल English Title / Meta:

Update:2024-11-14 06:00 IST

Daily Numerology 14 November 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

Numerology horoscope Today 14 November  2024 (कल का अंक ज्योतिष 14 नवंबर  2024 )

1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।जातक आज व्यापार में पार्टनर के साथ झड़प हो सकती है, सावधानी से रहें, परंतु परिवार का साथ आपका हौसला बढ़ाएगा, साथ ही धन की स्थिति भी काफी अच्छी रहेगी। प्रेम संबंध आज अच्छे रहेंगे, पार्टनर को समय जरूर दें।

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- लाल

आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज पितरों को जल दें

 2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज काफी रचनात्मक कार्यों में हिस्सा भी लेंगे, मूड भी आज काफी रोमांटिक रहेगा, शाम को घूमने फिरने के लिए बाहर जाएंगे, आज बिसिनेस में लाभ का योग बनता है।लेकिन छोटे भाई बहन या मित्रों से किसी बात पर कहासुनी हो सकती है।अपने जीवन साथी को महत्व दे बाहर के लोगों की बजाय।

शुभ अंक-3

शुभ रंग-सफेद

आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज घर के मेन दरवाजे के पास जल दें।

 3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज का दिन पके लव रिलेशन के लिए दिन अच्छा नही है, संभाल कर चलें, साथ ही पेट मे दर्द हो सकता है, गलत खाने से बचें। छात्रों को आज फोकस बना कर रखने की जरूरत है, नीच की स्थिति ध्यान भटका सकती हैआज आपका व्यक्तित्व बहुत ही प्रभावशाली रहेगा, कार्य क्षेत्र हो या घर आपका महत्व समझा जाएगा, लेकिन सेहत का ध्यान रखें

शुभ अंक -2

शुभ रंग –पीला

आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज गुरुवार का व्रत करें

 4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु  हैं। आज पके लव रिलेशन के लिए दिन अच्छा नही है, संभाल कर चलें, साथ ही पेट मे दर्द हो सकता है, गलत खाने से बचें। छात्रों को आज फोकस बना कर रखने की जरूरत है, नीच की स्थिति ध्यान भटका सकती हैआज आपका व्यक्तित्व बहुत ही प्रभावशाली रहेगा, कार्य क्षेत्र हो या घर आपका महत्व समझा जाएगा, लेकिन सेहत का ध्यान रखें

शुभ अंक -4

शुभ रंग- नीला

आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज पीला वस्त्र धारण करें

 5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध  हैं। आज विदेश सर संबंधित अच्छी खबर मिल सकती है। आज सारा फोकस संतान की ओर रहेगा, किसी एग्जाम का परिणाम जिसका लंबे समय से इंतज़ार था उसमें सफलता मिलने का समय है, तकनीकी शिक्षा की ओर ध्यान भी जाएगा।रिलेशनशिप मधुर होंगे और साथ ही मजबूत भी होंगे।

शुभ अंक-7

शुभ रंग -हरा

आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज के दिन तुलसी को पौधे में दीप दान दें

6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। जातक आज  ग़ुस्सा आ सकता है, थोड़ा नियंत्रण रखें, प्रॉपर्टी वाहन लेने के लिए समय अच्छा है, परंतु सोच समझकर लें, विवादित प्रॉपर्टी लेने से बचें। बिज़नेस करने वालों के लिए, पार्टनरशिप वालों के लिए दिन बहुत अच्छा है, या अगर पार्टनरशिप करना चाहते हैं यो कर सकते हैं। जो लोग नोकरी में हैं उनकी प्रमोशन के लिए समय अच्छा है।जीवन साथी के साथ उलझने से बचें।

शुभ अंक-1

शुभ रंग- लाल

आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज दूसरों को कष्ट न दें

7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज वाणी पर नियंत्रण रखना बहुत ही जरूरी होगा, वरना पुराने संबंध बिगड़ सकते हैं। परंतु आज भाग्य काफी प्रबल रहेगा, सारे काम शाम होते होते बन जाएंगे, लेकिन बावजूद उसके मन विचलित रहेगा।कैरियर की दृष्टि से दिन मज़बूत है, नोकरी की तलाश आज खत्म हो जाएगी। पार्टनर के साथ कभी गरम कभी नरम वाला मूड रहेगा।

शुभ अंक – 5

शुभ रंग- केसरिया

आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज विष्णु सहस्त्र नामावली का पाठ करें।

8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं ,आज जातक व्यापारियों के लिए दिन उतार चढ़ाव का होगा, कार्यक्षेत्र में आपकी प्रशंसा होगी,आपकी रचनात्मक गतिविधियों के परिणाम आने वाले समय में दिखेंगे।अगर आज प्रॉपर्टी लेना या बेचना चाहते हैं तो क्रय विक्रय के लिए दिन अच्छा है।अगर विवाह के लिये सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाना अच्छा होगा।

शुभ अंक -6

शुभ रंग- नीला

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज  दीपदान करें

9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल  हैं। आज राजनीति में सफलता का योग, आज आपका नाम होगा ।घर-मकान,वाहन, प्रॉपर्टी जमीन से जुड़े मामलों में लाभ का योग बना हुआ है, खरीद बेच कर सकते हैं, मेहनत पराक्रम से ही आज अपना मुकाम हासिल कर पाएंगे, मित्रों के सहयोग से आज कोई मुश्किल काम सफल और आसान हो जाएगा, सुख साधनों के अर्जन मैं आज दिन बीतेगा।पार्टनर के स्वास्थ्य का ध्यान आज रखें।

शुभ अंक- 9

शुभ रंग-लाल

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज दही खाकर चले।

अंक ज्योतिष में  मूलांक


अंक ज्योतिष में 
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक  किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

 बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।


Tags:    

Similar News