20 April 2024 Aaj Ka Love Rashifal : इन राशियों के चमकेंगे सितारे, मिलेगी अप्रत्याशित कामयाबी, जानिए आज का राशिफल और उपाय
20 April 2024 Aaj Ka Love Rashifal :आज का राशिफल के अनुसार मेष से मीन तक राशियों में किस राशि को आज के दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी। जानिए ग्रह कैसा प्रभाव डाल रहे हैं इसको लेकर भविष्यवाणी, पढ़ें लव राशिफल...दैनिक प्रेम राशिफल, आज का राशिफल - NewsTrack
Aaj Ka Rashifal 20 April 2024 (आज का राशिफल 20 अप्रैल २०२४ का राशिफल): हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि आज का राशिफल कैसा होगा। दैनिक राशिफल हर दिन का घटनाओं का फलित होता है। किस राशि को आज के दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। आज का राशिफल (Daily Horoscope) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।
पढ़ें आज का राशिफल
आज का दिन 20 अप्रैल 2024 शनिवार कुछ लोगों के लिए अच्छा और कुछ के लिए बुरा परिणाम लेकर आ सकता है। आज का दिन 12 राशियों के जातक के लिए बिजनेस , सेहत , संबंध और प्यार के लिए खास रहने वाला है जानने के लिए देखिए आज का राशिफल....
आनेवाला कल 20 अप्रैल 2024 शनिवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि चंद्रमा सिंह राशि पर संचार करेगा। जानिए दैनिक राशिफल के जरिए 12 राशियों के लिए 20 अप्रैल 2024 शनिवार कल की भविष्यवाणी...
20 April 2024 Ka Mesh Rashifal आज का मेष राशिफल
आज का मेष राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन प्रगतिदायक रहेगा। आज आपकी संतान पक्ष से स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी चिंता बनी रहेगी। आज शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड से अनुकूल लाभ देंगे। आज कोई नई योजना बनेगी। आपकी कार्यशैली में बदलाव हो सकता है। आज बिजनेस से जुड़ें कार्य लाभदायक रहेंगे। साथ ही नौकरी में प्रभाव की वृद्धि होगी।
मेष राशि धन-संपत्ति ( Money) आज यदि आपने शेयर बाजार आदि कहीं पर कोई निवेश किया हुआ था, तो वह आज आप को दोगुना होकर मिल सकता है
मेष राशि सेहत ( Health) जातक को चोट-चपेट लग सकती है।
मेष राशि करियर ( Career) विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा के लिए आवेदन किया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं
मेष राशि प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव खत्म होगा और प्रेम बढ़ेगा.
मेष राशि परिवार ( Family)आजआपको अपने कार्यों में परिवार वालों से पूरा सहयोग मिलेगा
मेष राशि का उपाय ( Remedy) आज शनि मंत्र का जाप करें
मेष राशि पूर्वाभास (Forecast) आज छोटे बच्चे आज बहुत खुश रहेंगे, वो अपने लिये किसी नये खिलौने की मांग करेंगे.
मेष राशि शुभ अंक (Lucky Number) 3
20 April 2024 Ka Vrish Rashifal आज का वृष राशिफल
आज का वृष राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन उलझन से भरा रहेगा। आज आप थका हुआ और कमजोरी महसूस कर सकते है। आज आपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलहा दी जाती है। आज तमाम कानूनी बाधा दूर होने के बाद स्थिति अनुकूल रहेगी। लाभ के अवसर आएंगे और सुख के साधन मिल सकते हैं साथ ही धन प्राप्ति भी आसान होगी।
वृष राशि धन-संपत्ति ( Money) आपको आर्थिक रूप से भी लाभ मिलेगा, धन के नये स्रोत प्राप्त होंगे
वृष राशि सेहत ( Health) सेहत खराब होने से दिन खराब जाएगा।
वृष राशि करियर ( Career)ऑफिस के लोगों में आपका रुतबा बनेगा. किसी विशेष व्यक्ति से आज आपकी बात होगी
वृष राशि प्यार ( Love) आज प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बहुत बढ़िया रहेगा, अपने साथी के दिल में जगह बनाएंगे।
वृष राशि परिवार ( Family) आज जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा
वृष राशि का उपाय ( Remedy) आदित्य ह्र्दय स्त्रोत का पाठ करें।
वृष राशि पूर्वाभास (Forecast) आज आभूषण की खरीदारी कर सकते हैं।
वृष राशि शुभ अंक (Lucky Number) 7
20 April 2024 Ka Mithun Rashifal आज का मिथुन राशिफल
आज का मिथुन राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन खुशी देने वाला है। आज प्रेम में जल्दबाजी न करें अन्यथा विवाद का सामना करना पड़ सकता है। आज नकारात्मकता रहेगी। किसी भी विवाद को बढ़ावा न देने की सलाह दी जाती है। आज खुद पर विशेष ध्यान रखें। आज लेन-देन में सावधानी बरतें। साथ ही आमदनी में निश्चितता रहेगी।
मिथुन राशि धन-संपत्ति ( Money) आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है
मिथुन राशि सेहत ( Health) सेहत सामान्य रहेगा।
मिथुन राशि करियर ( Career) करियर और उच्च शिक्षा को लेकर किए जा रहे प्रयास सफल रहेंगे।
मिथुन राशि प्यार ( Love) प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज के दिन काफी खुश नजर आएंगे और अपनी शादी की बात कर सकते हैं
मिथुन राशि परिवार ( Family) आज कोई संपत्ति संबंधित वाद विवाद चल रहा है, तो आज उसमे फैसला आपके पक्ष में आ सकता है
मिथुन राशि का उपाय ( Remedy) आज दिन की शुरुआत शनि मंदिर जाकर करें
मिथुन राशि पूर्वाभास (Forecast) आपके आप अपने सभी कार्यों को समय से समाप्त कर देंगे और आप के अधिकारी भी प्रसन्न रहेंगे
मिथुन राशि शुभ अंक (Lucky Number) 4
20 April 2024 Ka Kark Rashifal आज का कर्क राशिफल
आज का कर्क राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन चेतावनी से भरा रहेगा। आज किसी अनजान व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। आज का समय अच्छा नहीं है। आज आप नकारात्मकता महसूस करेंगे। आज कीमती सामान सुरक्षित रखें, लापरवाही न करें। आज जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर कुछ खर्च होने की संभावना है। आज वाणी में संयम रखें और चिंता व तनाव बढ़ेगा।
कर्क राशि धन-संपत्ति ( Money) नये व्यापार को शुरू करने में बड़े भाई का सहयोग मिलेगा
कर्क राशि सेहत ( Health) सेहत का ख्याल रखें और बारिश में भींगने से बचेँ।
कर्क राशि करियर ( Career) आज जो भी काम शुरु करेंगे वो समय पर पूरा हो जायेगा. आपको करियर से संबंधित नए अवसर प्राप्त होंगे
कर्क राशि प्यार ( Love) आज का लव राशिफल प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज के दिन को लेकर थोड़ा सावधान रहें.
कर्क राशि परिवार (Family) आज ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से लेनदेन करने से पहले आपको सावधानी बरतनी होगी
कर्क राशि का उपाय ( Remedy) घर के मेन दरवाजे पर स्वास्तिक बनायें।
कर्क राशि पूर्वाभास (Forecast) आज आपका दिन अच्छा रहेगा
कर्क राशि शुभ अंक (Lucky Number) 1
20 April 2024 Ka Singh Rashifal आज का सिंह राशिफल
आज का सिंह राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन शुभता लेकर आ रहा है। आज आप कई जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आज साथ ही भाइयों और खास लोगों का सहयोग मिलेगा। आज बुरे लोगों से सावधान रहें वरना कोई नुकसान हो सकता है। आज कहीं से भी बुरी खबर आ सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर कुछ खर्च होने की संभावना है। आज के काम को कल के लिए न टालें।
सिंह राशि धन-संपत्ति ( money ) यदि आपने शेयर बाजार आदि कहीं पर कोई निवेश किया हुआ था, तो वह आज आप को दोगुना होकर मिल सकता है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे
सिंह राशि सेहत ( Health ) सेहत अच्छा रहेगा, योग और ध्यान जरूर करें।
सिंह राशि करियर ( Career) आज का दिन सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है, इसलिए आपको अपने कार्य को ध्यान से करना होगा
सिंह राशि प्यार ( Love) आज के दिन नवविवाहित संपत्तियों के जीवन में आज किसी नए मेहमान की दस्तक होने की संभावना हो सकती है,
सिंह राशि परिवार ( Family) पड़ोस और परिवार में शांति बनी रहेगी,जिसके कारण परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न नजर आएंगे
सिंह राशि का उपाय ( Remedy) केले का पेड़ लगाएं।, पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें
सिंह राशि पूर्वाभास (Forecast ) आपके लिए उतम रुप से फलदायक रहेगा।
सिंह राशि शुभ अंक (Lucky Number) 3
20 April 2024 Ka Kanya Rashifal आज का कन्या राशिफल
आज का कन्या राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन उन्नतिदायक है। आज का दिन लाभ के कई अवसर मिलने की संभावना है। साथ ही मित्रों और खास लोगों का सहयोग मिलेगा। कोई नया काम शुरू करने की योजना बनेगी। व्यापार में वृद्धि के योग हैं। वहीं दूसरी ओर निवेश अच्छा रहेगा। नौकरी में अधिकारी खुश रहेंगे। भाग्य आपका साथ देगा।
कन्या राशि धन-संपत्ति ( Money) आपकी सोशल मीडिया पर किसी से बात होगी जिससे आपको भविष्य में बहुत फायदा होगा
कन्या राशि सेहत ( Health) बदलते मौसम की वजह से सेहत प्रभावित होगा।
कन्या राशि करियर ( Career) जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. आज अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए नयी योजना बनायेंगे
कन्या राशि प्यार ( Love) किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़े से बचें. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी आज मनमाफिक नहीं होगा.
कन्या राशि परिवार ( Family) आज आपको ननिहाल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा
कन्या राशि का उपाय ( Remedy) लाल रूमाल पास में रखेंगे तो अच्छा रहेगा।
कन्या राशि पूर्वाभास (Forecast) आज आप अपने दिनचर्या में बदलाव करेंगे.
कन्या राशि शुभ अंक (Lucky Number) 4
20 April 2024 Ka Tula Rashifal आज का तुला राशिफल
आज का तुला राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन सफलता देने वाला है। आज आपको लाभ के अवसर प्राप्त होंगे और रोजगार में भी वृद्धि होगी। आप दोस्तों की मदद कर सकते हैं। दर्द, भय, चिंता और तनाव का माहौल बन सकता है। गलत व्यवहार से नुकसान होगा। कम मेहनत में आपको सफलता मिलेगी।
तुला राशि धन-संपत्ति ( Money) अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालेने मे कामयाब रहेंगे और आज आपकी माता जी भी आज आप से नाराजगी जता सकती हैं
तुला राशि सेहत ( Health) आज आपको उनसे सावधान रहना होगा, खान-पान पर संयम बरतें.
तुला राशि करियर ( Career)नौकरी पेशा लोगों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से वेतन वृद्धि जैसी कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है
तुला राशि प्यार ( Love)प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी आज काफी रोमांटिक नजर आएंगे
तुला राशि परिवार ( Family) पारिवारिक सुख मिलेगा,आज बच्चे घर के काम में माता की मदद करेंगे, जिससे माता उनसे प्रसन्न रहेगी
तुला राशि का उपाय ( Remedy) गाय की सेवा और रोज रोटी खिलायें।
तुला राशि पूर्वाभास (Forecast) जीवनसाथी के साथ मिलेगा।
तुला राशि शुभ अंक (Lucky Number) 9
20 April 2024 Ka Vrishchik Rashifal आज का वृश्चिक राशिफल
आज का वृश्चिक राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन नुकसानदायक रहेगा। कोई भी लेन-देन जल्दबाजी में न करें। अपनी सेहत का भी ध्यान रखें। साथ ही धनलाभ की भी संभावना है। व्यापार में वृद्धि के योग हैं। भागीदारों का सहयोग मिलेगा। सट्टे और लॉटरी के झांसे में न आएं। घर और बाहर दोनों जगह खुशियों का माहौल रहेगा।
वृश्चिक राशि धन-संपत्ति ( Money) कारोबार में विस्तार की योजना फलीभूत होगी और धन लाभ होगा।
वृश्चिक राशि सेहत ( Health) आज के दिन पूरा एंज्वाय करेंगे और सेहत से अच्छे रहेगा
वृश्चिक राशि करियर ( Career ) नौकरी में नए अवसर इंतजार करेंगे।
वृश्चिक राशि प्यार ( Love) प्यार भरी बातों से एक दूसरे के दिल में जगह बना कर रखेंगे और इस दिन को इंजॉय करेंगे
वृश्चिक राशि परिवार ( Family) आज परिवार के सहयोग से आर्थिक मदद मिलेगी।
वृश्चिक राशि का उपाय ( Remedy) सूर्य को जल चढ़ायें और आदित्यहृदय स्त्रोत का पाठ करें।
वृश्चिक राशि पूर्वाभास (Forecast) यात्रा संभव है।
वृश्चिक राशि शुभ अंक (Lucky Number) 2
20 April 2024 Ka Dhanu Rashifal आज का धनु राशिफल
आज का धनु राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन खुशी देगा। आज का दिन सुख के साधनों पर खर्चा होगा। साथ ही प्रॉपर्टी से जुड़े काम बड़ा मुनाफा दें सकते है। स्थायी संपत्ति में वृद्धि होने की संभावना है। अपना निवेश बुद्धिमानी से दर्ज करें। कोई ऐसा काम न करें जो अपमानजनक हो। आज आप चिंतित और तनाव में रहेंगे। अपनी सेहत का भी ध्यान रखें। नौकरी में सुख-शांति बनी रहेगी।
धनु राशि धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय में प्रतिष्ठा बढेगी।
धनु राशि सेहत ( Health) सेहत पर ध्यान दें ।
धनु राशि करियर ( Career) नौकरी की तलाश में है तो निराशा हाथ लगेगी।
धनु राशि आज का लव राशिफल (Love) प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ निराशा हो सकती है. रिश्ते में समझदारी बढ़ेगी
धनु राशि परिवार ( Family) आज परिवार और माता-पिता के साथ मस्ती के खुशनुमा पल बितायेंगे।
धनु राशि का उपाय ( Remedy) शनि चालीसा का पाठ करें
धनु राशि पूर्वाभास (Forecast) बच्चों को कष्ट संभव है।
धनु राशि शुभ अंक (Lucky Number) 6
20 April 2024 Ka Makar Rashifal आज का मकर राशिफल
आज का मकर राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन किसी दिलचस्प यात्रा की योजना बन सकती है। साथ ही दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अच्छा समय बीतेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें एंव आंखों को बीमारी और चोट से बचाएं। किसी भी लेन-देन में जल्दबाजी न करें। व्यापार अनुकूल रहेगा। कोई भी जोखिम न लें।
मकर राशि धन-संपत्ति ( Money) आपकी महत्वकांक्षाओं की पूर्ति का दिन रहेगा. यदि आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत करने जा रहे हैं
मकर राशि सेहत ( Health ) सेहत को हल्के में न लें, पड़ सकते हैं बहुत बीमार।
मकर राशि करियर (Career) आज अपने करियर को लेकर कोई नयी योजना बनायेंगे, बच्चों को सही गाइडेंस की जरूरत है
मकर राशि प्यार (Love) आज इस राशि के जातक जो लोग प्रेम जीवन बिता रहे हैं. वह आज काफी खुश नजर आएंगे.
मकर राशि परिवार ( Family)जीवनसाथी की सलाह से आज आप जिसे कार्य को करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य हासिल होगी
मकर राशि का उपाय ( Remedy) आज से शाम को मेन दरवाजे पर दीप जलायें।
मकर राशि पूर्वाभास (Forecast) पैसे से संबंधित धोखा खा सकते हैं।
मकर राशि शुभ अंक (Lucky Number) 4
20 April 2024 Ka Kumbh Rashifal आज का कुंभ राशिफल
आज का कुंभ राशिफल बताता है कि आज इस राशि के जातक आज का दिन आपको सलाह दी जाती है कि दूसरों के काम में दखल न दें। कोई दुखद समाचार भी मिल सकता है। दर्द, भय, चिंता और तनाव का माहौल बन सकता है। आज अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। जोखिम भरे और संपार्श्विक कार्यों से बचें। व्यापार ठीक रहेगा। साथ ही अपेक्षित कार्यों में देरी से निराशा होगी।
कुंभ राशि धन-संपत्ति (Money) आपके व्यवसाय में लाभ और धीमी गति से विस्तार होगा।
कुंभ राशि सेहत ( Health) आज जातक खान-पान पर ध्यान देंगे तो सेहत अच्छी रहेगी।
कुंभ राशि करियर (Career) कुंभ राशि के जातक किसी बड़े प्रोजेक्ट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो पहले किसी जानकर व्यक्ति से सलाह जरूर लें,
कुंभ राशि प्यार (Love) आज शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग आज के दिन बहुत खुश रहेंगे.
कुंभ राशि परिवार (Family) संतान को तरक्की करते देख आज मन में प्रसन्नता होगी
कुंभ राशि का उपाय ( Remedy) रात को दो दीपक गाय के घी का जलायें तो इच्छा पूरी होगी।
कुंभ राशि का पूर्वाभास ( Forecast) आपका पैसा फंस सकता है. शाम को जीवनसाथी आपको कुछ अच्छा बना कर खिला सकते हैं
कुंभ राशि शुभ अंक (Lucky Number) 6
20 April 2024 Ka Meen Rashifal आज का मीन राशिफल
आज का मीन राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन कोई कानूनी बाधा संभव है। मगर जीवनसाथी का सहयोग भी मिलेगा। वहीं, विरोधी सक्रिय रहेंगे। कानूनी बाधा दूर करने से लाभ की स्थिति बनेगी। आज लाभ में वृद्धि होगी और व्यापार भी सामान्य रहेगा। घर और बाहर दोनों जगह खुशियों का माहौल रहेगा
मीन राशि धन-संपत्ति (Money) आपका अपने किसी मित्र से कोई वाद विवाद भी हो सकता है
मीन राशि सेहत (Health) अपनी सेहत का ख्याल रखें।
मीन राशि करियर ( Career) आज आप अपनी संतान को किसी कोर्स में दाखिला दिला कर अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे
मीन राशि प्यार (Love) आज का लव राशिफल में जातक साथी से बड़ी प्यारी मीठी बातें होंगी और एक दूसरे के दिल में प्यार बढ़ेगा.
मीन राशि परिवार (Family) अपने माता पिता से आशीर्वाद लेकर व अपने भाइयों से सलाह मशवरा करके ही आगे बढ़ें
मीन राशि का उपाय ( Remedy) सूर्य को जल चढ़ायें और दीप दान करें।
मीन राशि पूर्वाभास (Forecast) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है
मीन राशि शुभ अंक (Lucky Number) 2
आनेवाला कल 21 अप्रैल 2024 का राशिफल व भविष्यवाणी
आनेवाला कल 21 अप्रैल 2024 रविवार तिथि प्रदोष पक्ष शुक्ल चन्द्रमा सिंह राशि में संचार करेगा। जानिए दैनिक राशिफल के जरिए 12 राशियों के लिए 21 अप्रैल 2024 रविवार कल की भविष्यवाणी...
कल का मेष राशिफल 21 अप्रैल 2024( Aries Horoscope Tomorrow) मेष राशि वालों के लिए आने वाले कल के दिन आपको इस मामले में सतर्क रहना होगा, नहीं तो आपका वह धन डूब सकता है. सायंकाल का समय आप अपने किसी परिचित के साथ घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं.
कल का वृष राशिफल 21 अप्रैल 2024 (Taurus Horoscope Tomorrow) वृष राशि आने वाला कल के दिन आप अपने भाई बहनों से कुछ पुरानी यादों को साझा करेंगे, जिससे आपका रिश्ता और मजबूत होगा, लेकिन यदि आज आप अपने व्यापार में किसी से धन का लेनदेन करने जा रहे हैं,
कल का मिथुन राशिफल 21 अप्रैल 2024 (Gemini Horoscope Tomorrow) मिथुन राशि वालों के लिए कल के दिन आपके परिवार का माहौल सुखमय रहेगा, क्योंकि आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे
कल का कर्क राशिफल 21 अप्रैल 2024 (Cancer Horoscope Tomorrow) कर्क राशि के जातक कल के दिन आपको अपने काम को बेहतर ढंग से करने के लिए शुभ है. इस राशि के जो लोग सिंगिंग के शौकीन है उनके लिए कल का दिन बेहतरीन है
कल का सिंह राशिफल 21 अप्रैल 2024 (Leo Horoscope Tomorrow) सिंह राशि के लिए कल के दिन जातक किसी शो में गाने का ऑफर मिलेगा जिससे आपके करियर की अच्छी शुरुआत होगी. राजनीति में सक्रिय लोगों को पार्टी में नयी जिम्मेदारी मिलेगी. छात्र कोई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने का मन बनायेंगे
कल का कन्या राशिफल 21 अप्रैल 2024 ( Virgo Horoscope Tomorrow) कन्या राशि वाले जातक कल के दिन ऑफिस के किसी काम को पूरा करने में पुरानी कंपनी का अनुभव काम आयेगा,प्रेम जीवन के लिए दिन बहुत ही बेहतर रहेगा।
कल का तुला राशिफल 21 अप्रैल 2024 ( Libra Horoscope Tomorrow) तुला राशि के जातक के लिए कल शादीशुदा जातकों को कल जीवनसाथी से संतोष मिलेगा और दोनों पारिवारिक गतिविधियों में मिलकर हिस्सा लेंगे.
कल का वृश्चिक राशिफल 21 अप्रैल 2024(Scorpio Horoscope Tomorrow ) वृश्चिक राशि वाले कल के दिन जातक खुशियों से भरा रहेगा. कार्य क्षेत्र में आपके द्वारा किए गए कामों की प्रशंसा होगी, जिसके कारण आज आपके शत्रु भी आपके मित्र बने नजर आएंगे
कल का धनु राशिफल 21 अप्रैल 2024 (Sagittarius Horoscope Tomorrow) धनु राशि वाले जातक कल जातक आपको उनसे सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आपके मित्र के रूप में आपके शत्रु भी हो सकते हैं कल आप अपने भाई बहनों के साथ मिलकर परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी में मेहनत करेंगे
कल का मकर राशिफल 21 अप्रैल 2024 ( Capricorn Horoscope Tomorrow) मकर राशि वाले कल का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अपने साथी को अभी तक अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो वह भी कल मिलवा सकते हैं
कल का कुंभ राशिफल 21 अप्रैल 2024 ( Aquarius Horoscope Tomorrow) कुंभ राशि के लिए कल के दिन मन खुश रहेगा और दूसरों के लिए प्रेम की भावना बढ़ेगी, जिससे परिवार और दांपत्य जीवन दोनों में ही खुशी का माहौल रहेगा
कल का मीन राशिफल 21 अप्रैल 2024 (Pisces Horoscope Tomorrow) मीन राशि के जातक कल आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदारों के आने से घर का माहौल खुशनुमा रहेगा , लवमेट साथ में लंच करने जायेंगे, इससे रिश्तों में और मजबूती आयेगी।
राशिफल ज्ञान
क्या राशिफल सही होता है?हम जो भी राशिफल देते है वो सामान्य दैनिक राशिफल ग्रहों की सटिक गणना पर आधारित होता है। जो नाम के आधार पर होता है। लेकिन दुनियाभर में करोड़ों लोगों के एक नाम और एक राशियां होती है तो जरूरी नहीं की फलादेश भी एक हो। यहां जो राशिफल दी जाती है वह सामान्य भविष्यफल है। किसी भी जातक को अपने भविष्य का सही फलादेश जन्म राशि नाम और जन्म तारीख और कुंडली के लग्न में स्थित ग्रह और राशि के आधार पर सटीक जानकारी ले सकते हैं।
राशिफल क्या होता है?
ज्योतिष विज्ञान की वह विधा जिसमें जातक के नाम राशि और ग्रहों के गोचरी की स्थिति को देखकर भविष्यवाणी की जाती है, उसे राशिफल कहते हैं। राशिफल के जरिए हम दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक घटनाओं की जानकारी लेते हैं। इसके लिए हर दिन 9 ग्रहों और 27 नक्षत्रों की गणना और चंद्रमा की राशि में स्थिति के आधार पर 12 राशियों की भविष्यवाणी की जाती है। ये 12 राशियां इस प्रकार है- मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ व मीन। इनके फलादेश को राशिफल कहते हैं।क्या राशिफल नाम के अनुसार है ?न्यूजट्रैक.कॉम पर हम हर रोज दैनिक राशिफल देते हैं। जो नाम पर आधारित होता है। यह कुंडली में लग्न के अनुसार जन्म राशि होती है, लेकिन जिसे अपनी जन्मराशि का ज्ञान न हो वह अपने नाम से भी दैनिक फलादेश देख सकते हैं।
राशिफल की गणना किस पर आधारित है?
जो दैनिक राशिफल दी जाती है वह चंद्र राशि पर आधारित होती है। वैसे तो बहुत से लोगों की एक राशि होती है, इसलिए दैनिक राशिफल एक सामान्य भविष्यवाणी होती है। अगर अपने भविष्य की सटीक जानकारी जाननी हो तो आप कुंडली में स्थित ग्रह-गोचर स्थिति, लग्न भाव, करण, योग, नक्षत्र और ग्रहों की युति को जानकर किसी भी योग्य ज्योतिषविद से पता लगा सकते है। लेकिन इसके लिए जरूरी है आपको जन्म तारीख, स्थान और समय का सही पता तो सही फलादेश मिलेगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
20 April 2024 Ka Love Rashifal, aaj ka rashifal 20 April 2024 Aaj Ka Rashifal,20 अप्रैल 2024 का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, Daily Rashifal, Today's Rashifal, Aaj Ka, horoscope and Daily Zodiac, Daily Horoscope Astrology Remedies ,20 अप्रैल 2024 का व्यवसायिक राशिफल, कुंभ राशि के जीवनसाथी का हाल,मेष राशिफल, वृष राशिफल, मिथुन राशिफल, कर्क राशिफल, सिंह राशिफल, कन्या राशिफल, तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल, धनु राशिफल, मकर राशिफल, कुंभ राशिफल, मीन राशिफल 20 अप्रैल 2024 का राशिफल aaj ka makar rashi ki kismat, meen ka business Mesh Rashi, Vrish Rashi, Mithun Rashi ,Kark Rashi , Singh Rashi , Kanya Rashi, Tula Rashi, Vrishchik Rashi, Dhanu Rashi, Makar Rashi, Kumbh Rashi, Meen Rashi,20April 2024 Today Horoscope Rashifal,कल का मीन राशिफल 21 अप्रैल 2024 का राशिफल ,Pisces Horoscope Tomorrow, 21 अप्रैल 2024 का राशिफलल,aaj ka rashifal 20 April 2024