20 June 2021 Ka Karak Rashifal : कर्क राशि के जातक बचत पर दें ध्यान, जानिए क्या कहता है आज का राशिफल
20 June 2021 Ka Karak Rashifal :दैनिक राशि के आधार पर कर्क राशि के जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी...;
20 June 2021 Ka Rashifal : हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि आज का राशिफल कैसा होगा। दैनिक राशिफल हर दिन का घटनाओं का फलित होता है। किस राशि को आज के दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। आज का राशिफल (Daily Horoscope) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।
आज का पंचांग व राहुकाल
आज 20 जून वार रविवार तिथि-दशमी, शुक्लपक्ष, नक्षत्र- चित्रा, विष्कुंभ योग और राहुकाल 05:30 PM से 07:11 PM तक रहेगा और चन्द्रमा 07:42 AM तक कन्या रहने के बाद तुला राशि पर संचार करेगा |। जानिए दैनिक राशिफल के जरिए 12 राशियों के लिए रविवार 20 जून आज की भविष्यवाणी ..
आज का कर्क राशिफल (Cancer Horoscope Today) आज का कर्क राशिफल की गणना बताती है कि आजकल जातक का मन अशांत रहगा। बाहर के लोगों से कम संपर्क रखें।
• धन-संपत्ति ( Money) कारोबार में लाभ और यात्रा फलदायक होगी।
• सेहत ( Health) आज भी जातक सेहत से परेशान रहेंगे।
• करियर ( Career) जातक की नौकरी में नए काम मिलने से अच्छा लगेगा।
• प्यार (Love) आज का लव राशिफल में जातक को पत्नी के साथ रोमांटिक पल गुजरेगा।
• परिवार ( Family ) जातक के परिवार सभी आर्थिक बचत पर ध्यान देंगे।
• उपाय ( Remedy) आज लाल चीजें करें दान और केसरिया रंग का कपड़ा पहनें।
• पूर्वाभास (Forecast) शेयर मार्केट से लाभ मिलेगा।
• शुभ अंक (Lucky Number) 3
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।