Saptahik Rashifal 21se 27 July2024:इन राशियों के लिए शुभ-अशुभ रहेगा सप्ताह,जानिए साप्ताहिक राशिफल किसे मिलेगा लाभ

Saptahik Rashifal 21 July se 27 July2024: (साप्ताहिक राशिफल 21 जुलाई से 27 जुलाई 2024 ) : जानिए साप्ताहिक राशिफल में जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी ।;

Update:2024-07-20 10:28 IST

सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

21 जुलाई से 27 जुलाई 2024  साप्ताहिक राशिफल 21 July se 27 July 2024 Ka Love Saptahik Rashifal :अप्रैल का यह सप्ताह मेष से मीन राशि के जातक के लिए बिजनेस सेहत और प्यार को लेकर साप्ताहिक भविष्यफल में आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा, इस सप्ताह का पढ़ें साप्ताहिक लव राशिफल... साप्ताहिक बिजनेस राशिफल, साप्ताहिक राशिफल - NewsTrack का लव साप्ताहिक राशिफल ) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।

साप्ताहिक मेष राशिफल 21July se 27  July 2024 ( Aries Horoscope Weekly ) मेष राशि  को इस सप्ताह धन को लेकर चिंताए कम हो सकती हैं. स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती है. लिवर व आंखों से संबंधित कई दिक्कतें हो सकती हैं, विशेष ख्याल रखें. हफ्ते का मध्य व्यर्थ की भागदौड़, खर्चे तथा चिंताएं दे सकता है. कार्यक्षेत्र से संबंधित नए प्रॉजेक्ट आपको प्राप्त हो सकते हैं. पारिवारिक जीवन अच्छा बना रहेगा. भाग्य का सहयोग मिलेगा.

  • मेष राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह लाइफ पार्टनर से किसी भी तरह की राय लेना बेहतर रहेगा।परिवार के साथ स्वादिष्ट पकवान का आनंद लेंगे।
  • मेष राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक पीपल के पेड़ के नीचे दीप जलायें।
  • मेष राशि  शुभ अंक (Lucky Number) 1,8

साप्ताहिक वृष राशिफल 21 July se 27 July 2024 (Taurus Horoscope Weekly) वृष राशि के जातक के लिए इस सप्ताह काम का बोझ अधिक बना रह सकता है. कार्यक्षेत्र से संबंधित यात्राएं हो सकती हैं. धन को लेकर स्तिथियां नाजुक बनी रह सकती है. व्यापारिक वर्ग के लगों को कुछ अच्छे लाभ मिल सकते हैं. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. पेट संबंधी विकार परेशान कर सकते हैं. जीवनसाथी से आपको कई तरह का लाभ मिल सकता है.

  • वृष राशि प्यार- परिवार ( Love& Family)  इस सप्ताह जातक संतान को लेकर वैवाहिक जीवन में परेशानी आएगी,जीवनसाथी से अपने दिल की बात शेयर करेंगे।
  • वृष राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक शिव भगवान की पूजा और व्रत करें तो समृद्धि बढ़ेगी।
  •  वृष राशि शुभ अंक (Lucky Number) 2, 7

साप्ताहिक मिथुन राशिफल 21 July se 27 July 2024( Gemini Horoscope Weekly) मिथुन राशि के जातक अचानक धन लाभ होने के योग रहेंगे. मित्र का सहयोग इस हफ्ते आपको कई लाभ दिला सकता है. इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में स्थितियां अच्छी बनी रहेंगी. नए कार्य प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. छात्र वर्ग के लिए यह हफ्ता शुभ परिणाम देने वाला रहेगा. संतान से सुख और लाभ मिलेगा. पारिवारिक व सामाजिक जीवन अच्छा बना रहेगा.

  • मिथुन राशि प्यार- परिवार ( Love& Family)  इस सप्ताह जातकजीवनसाथी के साथ भावनाओं पर नियंत्रण रखेंगे तो अच्छा रहेगा।अच्छा रहेगा। परिवार में हंसी-मजाक का माहौल बना रहेगा।
  •  मिथुन राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक सुंदरकांड का पाठ करे।
  • मिथुन राशि  शुभ अंक (Lucky Number) 3, 6

साप्ताहिक कर्क राशिफल 21 July se 27 July 2024(Cancer Horoscope Weekly)   इस सप्ताह इस राशि के जातककुछ असमंजस बने रह सकते हैं. सुख में वृद्धि संभव है. धन के लिहाज से यह हफ्ता आपके पक्ष में रहेगा. किए गए निवेश से इस हफ्ते अच्छा लाभ मिल सकता है. छात्रों को इस हफ्ते अच्छे समाचार मिल सकते हैं. लोन व प्रॉपर्टी से संबंधित मसले में लाभ मिल सकता है. क्रोध और आलस्य से बचें.

  • कर्क राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक प्रेम पर से विश्वास उठ जाएगा तो फिर नहीं जुड़ेगा।परिवार के सहयोग और आशीर्वाद से काम करेंगे तो बढ़िया रहेगा।
  • कर्क राशि उपाय ( Remedy)इस सप्ताह जातक गरीबों को भोजन करवायें।
  • कर्क राशि शुभ अंक (Lucky Number)   4

साप्ताहिक सिंह राशिफल 21 July se 27 July 2024(Leo Horoscope Weekly)  इस सप्ताह इस राशि के जातक नौकरी व व्यापार में समय अच्छा बना रहेगा. यात्राओं के योग बन सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंतित रह सकते हैं. वैवाहिक जीवन में स्तिथियां अच्छी बनी रहेंगी. हफ्ते के अंत में अचानक धनलाभ की प्राप्ति हो सकती है. सरकारी कार्य में सफलता मिल सकती है. नकारात्मक विचार से दूर रहें, अन्यथा व्यर्थ का तनाव उत्पन्न हो सकता है.

  • सिंह राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक ऑफिस के काम में राणनीति बनाकर चलेंगे तो लाभ मिलेगा।प्यार आपकी किस्मत से कोसों दूर है।
  •  सिंह राशि उपाय ( Remedy)इस सप्ताह जातकरोज पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाए।
  •  सिंह राशि शुभ अंक (Lucky Number) 5

साप्ताहिक कन्या राशिफल 21 July se 27 July 2024(Weekly Virgo Horoscope  )इस सप्ताह इस राशि के जातक अच्छे फल की प्राप्ति हो सकती है. कार्यक्षेत्र को लेकर जो भी प्रयास कर रहे हैं, उसमें सफलता मिल सकती है. धन-संपत्ति में इजाफा हो सकता है. भाग्य के चलते आपको अपने कार्य में सफलता मिलती रहेगी. नौकरी कर रहे जातक को इस हफ्ते अच्छे समाचार मिल सकते हैं. पारिवारिक जीवन सामान्य बना रहेगा.

  • कन्या राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक पारिवारिक माहौल खुशनुमा और प्यार से भरा रहेगा।लेंगे।खुद से कम उम्र के लोगों में आकर्षण पैदा होगा।
  •  कन्या राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  •  कन्या राशि शुभ अंक (Lucky Number)1, 8

साप्ताहिक तुला राशिफल 21 July se 27 July 2024( Weekly Libra Horoscope )  तुला राशिफल की गणना के अनुसार इस सप्ताह कार्य को लेकर भाग-दौड़ बनी रह सकती है. हफ्ते का मध्य भाग आपको कुछ अच्छे लाभ देने वाला रहेगा. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. प्रेम-प्रसंग के मसले में सफलता मिल सकती है. पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए यह हफ्ता सामान्य रहेगा. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. आप इस हफ्ते किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं.

  •  तुला राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह इस राशि के जातक सच्चा प्यार मिलेगा।पारिवारिक जीवन खुशहाल बना रहेगा।
  • तुला राशि  उपाय ( Remedy)  इस सप्ताह इस राशि के जातक शनिदेव की पूजा करें।
  • तुला राशि शुभ अंक (Lucky Number)  2,7

साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 21July se 20 July 2024(Scorpio Horoscope Weekly )  वृश्चिक राशि  के जातक इस सप्ताह धन का लाभ मिल सकता है. इस हफ्ते आय से जुड़े मसल में आपको सफलता मिल सकती है. कार्यक्षेत्र से संबंधित यात्रा के योग रहेंगे और धन का व्यय भी होगा. इस हफ्ते आपका पारिवारिक व वैवाहिक जीवन अच्छा व्यतीत होगा. छात्र वर्ग को कई बड़ी सफलताएं मिलने के योग हैं. सेहत अच्छी रहेगी, मगर हफ्ते के बीच में कुछ तकलीफ रह सकती है.

  • वृश्चिक राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह इस राशि के जातक प्रेम में साथी पर भरोसा कम करें।घर में मांगलिक आयोजन खुशी देगा।
  • वृश्चिक राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह इस राशि के जातक  हरी वस्तुआों का दान करें
  • वृश्चिक राशि शुभ अंक (Lucky Number) 1, 8

साप्ताहिक धनु राशिफल 14 July se 20 July 2024 (Sagittarius Horoscope Weekly)  इस सप्ताह भविष्य में नौकरी संबंधी कार्य में अच्छी सफलता मिल सकती है. अधिकारी वर्ग आपके कार्य से प्रसन्न बने रहेंगे. इस हफ्ते सुख-सुविधाओं में किसी प्रकार की वृद्धि हो सकती है. आय के नए मार्ग आपको मिल सकते हैं. इस हफ्ते मित्र व अन्य लोगों से अधिक मिलना-जुलना बना रहेगा. सेहत ठीक रहेगी. हफ्ते का अंत कुछ धन व्यय करा सकता है.

  • धनु राशि  प्यार- परिवार ( Love& Family)इस सप्ताह इस राशि के जातक अपने निजी संबंधों को लेकर गंभीरता नहीं बरतेंगें।परिवार और मित्रों के साथ समय व्यतीत करेंगे।
  • धनु राशि  उपाय ( Remedy) इस सप्ताह इस राशि के जातक सूर्य की उपासना करें।
  • धनु राशि  शुभ अंक (Lucky Number)9,12

साप्ताहिक मकर राशिफल 14 July se 20 July 2024( Capricorn Horoscope Weekly) इस सप्ताह इस राशि के जातक मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. कार्यक्षेत्र में सभी कार्य सुचारु रूप से संपन्न होंगे. इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में अधिकारी व सहकर्मियों का सहयोग आपको लाभ दिला सकता है. दाम्पत्य जीवन सामान्य बना रहेगा. धन से जुड़े मामले में यह हफ्ता आपके लिए सकारात्मक परिणाम देने वाला बना रहेगा. मित्र व बड़े भाई से लाभ मिल सकता है.

  • मकर राशि  प्यार- परिवार ( Love& Family)  इस सप्ताह इस राशि के जातक दांपत्य जीवन में प्यार बढ़ेगा।लोग परिजनों का सहयोग मिलेगा।
  • मकर राशि उपाय ( Remedy)  इस सप्ताह इस राशि के जातक गाय की सेवा करें।
  •  मकर राशि शुभ अंक (Lucky Number)  10, 11

साप्ताहिक कुंभ राशिफल 14 July se 20 July 2024( Aquarius Horoscope Weekly) इस सप्ताह इस राशि के जातक पामानसिक तकलीफ बनी रह सकती है. सेहत का ध्यान रखें और व्यर्थ की चर्चाओं से अपने आप को दूर रखें. इस हफ्ते आप किसी धार्मिक कार्य में भाग ले सकते हैं. कार्यक्षेत्र में स्थितियां अच्छी बनी रहेंगी. नए कार्य को लेकर चल रही बात में सफलता मिल सकती है. पारिवारिक जीवन में आपसी तालमेल बनाए रखें.

  • कुंभ राशि प्यार- परिवार ( Love& Family)  इस सप्ताह इस राशि के जातक दोस्त से प्यार होगा, लेकिन कहने में हिटकेंगे।संतान सुख में वृद्धि होगी।
  • कुंभ राशि  उपाय ( Remedy) इस सप्ताह इस राशि के जातक हनुमान जी के 12 नामों का स्मरण करें।
  •  कुंभ राशि शुभ अंक (Lucky Number)  7,11

साप्ताहिक मीन राशिफल 14 July se 20 July 2024(Pisces Horoscope Weekly )  इस सप्ताह इस राशि के जातक धन को लेकर चिंताए कम हो सकती हैं. स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती है. लिवर व आंखों से संबंधित कई दिक्कतें हो सकती हैं, विशेष ख्याल रखें. हफ्ते का मध्य व्यर्थ की भागदौड़, खर्चे तथा चिंताएं दे सकता है. कार्यक्षेत्र से संबंधित नए प्रॉजेक्ट आपको प्राप्त हो सकते हैं. पारिवारिक जीवन अच्छा बना रहेगा. भाग्य का सहयोग मिलेगा.

  •  मीन राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह इस राशि के जातक वैवाहिक सुख का आनंद उठा सकेंगे।कामों पर परिवार का असहयोग तकलीफदेय रहेगा।
  •  मीन राशि उपाय ( Remedy)इस सप्ताह इस राशि के जातक  कुत्ते के रोटी खिलायें।
  • मीन राशि  शुभ अंक (Lucky Number) 9,12
  • 21 July se 27 July 2024  Ka Love Saptahik Rashifal, Saptahik Rashifal 21 July se 27 July 2024 ,21 जुलाई से 27 जुलाई 2024 साप्ताहिक राशिफल, Saptahik Rashifal ,Saptahik horoscope and Weekly Zodiac, Horoscope Astrology Remedies , साप्ताहिक लव राशिफल, साप्ताहिक मीन राशिफल, साप्ताहिक कुंभ राशिफल,rashifal hindi mesh vrishabh mithun kark singh kanya tula vrishchik dhanu makar kumbha meen साप्ताहिक राशिफल 21July se 27 July 2024 Ka Saptahik Rashifal, Weekly Rashifal love, weekly Rashifal business, weekly Horoscope Astrology Remedies , साप्ताहिक लव राशिफल, साप्ताहिक मीन राशिफल, साप्ताहिक कुंभ राशिफल, Saptahik Rashifal ki bhavishyavani, मेष का प्यार, कुंभ का जीवनसाथी, मीन का करियर, मिथुन की सेहत, Meen Saptahik Rashifal21 July se 27 July 2024 साप्ताहिक राशिफल इन हिंदी-Saptahik Rashifal in hindi - Saptahik Rashifal in hindi 21 July se 27 July 2024 Saptahik Rashifal ,21 जुलाई से 27 जुलाई 2024  साप्ताहिक राशिफल। Weekly Rashifal shubh number । saptahik Rashifal ki bhavishyavani

    दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए
    @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News