27 June 2021 Ka Vrishchik Rashifal : बिजनेस में होगा लाभ या नुकसान, जानिए कैसा रहेगा आज का वृश्चिक राशिफल

27 June 2021 Ka Vrishchik Rashifal : दैनिक राशि के आधार पर तुला राशिके जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी जानिए...

Published By :  Suman Mishra | Astrologer
Update:2021-06-26 14:25 IST

सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

27 June 2021 Ka Vrishchik  Rashifal : हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि आज का राशिफल कैसा होगा। दैनिक राशिफल हर दिन का घटनाओं का फलित होता है। किस राशि को आज के दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। आज का राशिफल (Daily Horoscope) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।

आज का पंचांग व राहुकाल

आज 27 जून वार रविवार तिथि- तृतीया कृष्णपक्ष, नक्षत्र- श्रवण, वैधृति योग और राहुकाल 05:31 PM से 07:12 PM तक रहेगा और चन्द्रमा मकर राशि पर संचार करेगा। जानिए दैनिक राशिफल के जरिए 12 राशियों के लिए रविवार 27 जून वृश्चिक राशि की भविष्यवाणी...

आज का वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope Today ) आज का वृश्चिक राशिफल की गणना बताती है कि जातक को बचपन के दोस्तों की याद आएगी और फोन पर बात भी करेंगे।

• धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय में जातक का प्रभुत्व बढ़ेगा।

• सेहत ( Health) सेहत अच्छा रहेगा और काम में मन लगेगा।

• करियर ( Career) नौकरी में जातक पर अधिकारियों की कृपा बरसेगी और पदोन्नति भी हो सकती है।

• प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक को प्यार का अहसास होगा, लेकिन इजहार नहीं करेंगे।

• परिवार ( Family) जातक की वजह से जातक के घर का माहौल खुशनुमा बनेगा।

• उपाय ( Remedy) चमेली के तेल में दीपक जलाएँगे तो लाभ मिलेगा।

• पूर्वाभास (Forecast) जातक का भाग्य प्रबल रुप से लाभवर्द्धक रहेगा।

• शुभ अंक (Lucky Number) 7

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News