27 October 2022 मिथुन (Gemini) Love Rashi : मिथुन राशि के जातक आज अपने पार्टनर से अपने दिल की बात खुलकर करें शेयर, बढ़ेगा प्यार
27 October 2022 मिथुन (Gemini) Love Rashi : मिथुन राशि के जातक प्रेम, धन-संपत्ति, सेहत, करियर, प्रेम, उपाय, शुभ अंक, रोमांस और दांपत्य जीवन को लेकर भविष्यवाणी, पढ़ें लव राशिफल... दैनिक प्रेम राशिफल, आज का राशिफल;
मिथुन (Gemini) Love Rashifal 27 अक्टूबर 2022: उत्तम दिन है, अगर आप अभी किसी रिलेशनशिप में हैं तो अपने पार्टनर के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताने का श्रेष्ठ समय है । रोमांस के मामले में यह समय बहुत अनुकूल है, आप अपने पार्टनर जो खुलकर बताएं, इससे आपका रिश्ता आगे तक के लिए मजबूत हो जाएगा। आज अपने लव पार्टनर को घर वालों से मिलवा सकते हैं। मन चंचल हो रहा है लेकिन जीवन के कुछ बड़े फैसलें आपको आज लेने पड़ सकते हैं । साथ ही ससुराल से बहुत अच्छी खबर भी मिल सकती है।
मिथुन राशि धन-संपत्ति ( Money) मिथुन राशि वाले जातक के लिए आज हर सौदा फायदेमंद हो सकता हैं।
मिथुन राशि सेहत ( Health )मिथुन राशि वाले जातक का सेहत उम्दा रहेगा ।
मिथुन राशि करियर (Career) मिथुन राशि वाले जातक को आज ऑफिस में थोड़ा संभल कर रहने की जरुरत हैं ।
मिथुन राशि प्यार (Love)मिथुन राशि वाले जातक का आज अपने पार्टनर से दिल की बात खुलकर शेयर करेंगे ।
मिथुन राशि परिवार ( Family) मिथुन राशि वाले जातक आज परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे ।
मिथुन राशि का उपाय ( Remedy)मिथुन राशि के जातक को आज गायत्री मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए ।
मिथुन राशि पूर्वाभास (Forecast)मिथुन राशि वाले जातक का दिन उत्तम बना रहेगा।
मिथुन राशि शुभ अंक और रंग (Lucky Number & Colour) 8 , पीला।
आनेवाला कल 28 अक्टूबर 2022 का राशिफल व् भविष्यवाणी
कल का मिथुन राशिफल 28 अक्टूबर 2022 (Taurus Horoscope Tomorrow) कल का मिथुन राशिफल के अनुसार कल का दिन इस राशि के रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफलता मिलने में थोड़ी कठिनाई हो सकती है। किसी भी प्रकार की व्यावसायिक यात्रा करने से पहले विचार करें ।जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न करें। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से माध्यम लाभ होने की सम्भावना है ।
राशिफल ज्ञान
क्या राशिफल सही होता है?
हम जो भी राशिफल देते है वो सामान्य दैनिक राशिफल ग्रहों की सटिक गणना पर आधारित होता है। जो नाम के आधार पर होता है। लेकिन दुनियाभर में करोड़ों लोगों के एक नाम और एक राशियां होती है तो जरूरी नहीं की फलादेश भी एक हो। यहां जो राशिफल दी जाती है वह सामान्य भविष्यफल है। किसी भी जातक को अपने भविष्य का सही फलादेश जन्म राशि नाम और जन्म तारीख और कुंडली के लग्न में स्थित ग्रह और राशि के आधार पर सटीक जानकारी ले सकते हैं।
राशिफल क्या होता है?
ज्योतिष विज्ञान की वह विधा जिसमें जातक के नाम राशि और ग्रहों के गोचरी की स्थिति को देखकर भविष्यवाणी की जाती है, उसे राशिफल कहते हैं। राशिफल के जरिए हम दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक घटनाओं की जानकारी लेते हैं। इसके लिए हर दिन 9 ग्रहों और 27 नक्षत्रों की गणना और चंद्रमा की राशि में स्थिति के आधार पर 12 राशियों की भविष्यवाणी की जाती है। ये 12 राशियां इस प्रकार है- मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ व मीन। इनके फलादेश को राशिफल कहते हैं।
क्या राशिफल नाम के अनुसार है ?
न्यूजट्रैक.कॉम पर हम हर रोज दैनिक राशिफल देते हैं। जो नाम पर आधारित होता है। यह कुंडली में लग्न के अनुसार जन्म राशि होती है, लेकिन जिसे अपनी जन्मराशि का ज्ञान न हो वह अपने नाम से भी दैनिक फलादेश देख सकते हैं।
राशिफल की गणना किस पर आधारित है?
जो दैनिक राशिफल दी जाती है वह चंद्र राशि पर आधारित होती है, ज्योतिषविद से पता लगा सकते है। लेकिन इसके लिए जरूरी है आपको जन्म तारीख, स्थान और समय का सही पता तो सही फलादेश मिलेगा।