28 June 2021 Ka Kanya Rashifal : पारिवारिक जीवन में रहेगा उथल-पुथल, जानिए आज का कन्या राशिफल

28 June 2021 Ka Kanya Rashifal :दैनिक राशि के आधार पर कन्या राशि के जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी जानिए...;

Published By :  Suman Mishra | Astrologer
Update:2021-06-27 19:29 IST

सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

28 June 2021 Ka Kanya Rashifal : हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि आज का राशिफल कैसा होगा। दैनिक राशिफल हर दिन का घटनाओं का फलित होता है। किस राशि को आज के दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। आज का राशिफल (Daily Horoscope) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।

आज का पंचांग व राहुकाल

आज 28 जून वार सोमवार तिथि- चतुर्थी कृष्णपक्ष, नक्षत्र- धनिष्ठा , विष्कुंभ योग और राहुकाल 07.29 AM से 09:32 AM तक रहेगा और 12:59 PM तक चन्द्रमा मकर उपरांत कुंभ राशि पर संचार करेगा।जानिए दैनिक राशिफल के जरिए 12 राशियों के लिए 28 जून कन्या राशि की भविष्यवाणी...

आज का कन्या राशिफल ( Virgo Horoscope Today ) आज का कन्या राशिफल की गणना बताती है कि जातक जिस चीज की इच्छा करेंगे वो आज पूरा होगा और बच्चों के लिए कुछ अच्छा और नया करेंगे।

• धन-संपत्ति ( Money) आमदनी अच्छी होगी और नया कारोबार करेंगे, लेकिन जल्दबाजी से बचें।

• सेहत ( Health) जातक की सेहत सामान्य रहेगी।

• करियर ( Career) जातक की नौकरी में बदलाव का समय है जातक को नई नौकरी के ऑपर मिलेंगे।

• प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में विवाह योग्य जातक की लव मैरीज होगी।

• परिवार ( Family) जातक के पारिवारिक जीवन में आज उथल-पुथल बना रहेगा। संंभलकर रहे।

• उपाय ( Remedy) केले के वृक्ष लगाए और पूजा करें।

• पूर्वाभास (Forecast) किसी से भी दिल की बात शेयर करन से पहले सोच

• शुभ अंक (Lucky Number) 2

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News