29 May 2021 Ka Rashifal : कर्क राशि सेहत के प्रति रहें सचेत,मीन राशि को मिलेगा लाभ, जानिए कैसा रहेगा आपका हाल

29 May 2021 Ka Rashifal कर्क राशि के जातक के लिए आज का दिन साहस और पराक्रम में वृद्धि करने वाला है, लेकिन कीमती वस्तुओं के चोरी की संभावना बन रहीं है, जातक संभालकर रखेंगे तो अच्छा रहेगा। धन-संपत्ति ( Money) नर्सिंग से जुड़े लोगों को धन लाभ होगा। सेहत ( Health) माइग्रेन की समस्या से परेशान रहेंगे।नजरअंदाज ना करें। करियर ( Career) मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों को काम की वजह से पहचान और पुरस्कार मिलेगा।

Published By :  Suman Mishra | Astrologer
Update:2021-05-28 14:45 IST

सांकेतिक तस्वीर( सौ. से सोशल मीडिया)

29 May 2021 Ka Rashifal : हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि आज का राशिफल कैसा होगा। दैनिक राशिफल हर दिन का घटनाओं का फलित होता है। किस राशि को आज के दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। आज का राशिफल (Daily Horoscope) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।

आज का पंचांग व राहुकाल

आज 29 मई शनिवार तिथि –तृतीया,नक्षत्र-पूर्वाषाढा, और राहुकाल 08.31 से 10.135 तक रहेगा और चन्द्रमा मकर राशि में संचार करेगा। जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।


मेष राशि (Aries Horoscope) आज का दिन शनिवार को मेष राशि के जातक धैर्य और समझदारी से काम लेंगे, इससे जातक का हर बिगड़ा काम बन जाएगा और जातक पर विश्वास बढ़ेगा।

  • धन-संपत्ति (Money) सोना-चांदी के व्यवसाय से जुड़े मेष राशि के जातक को आज लाभ मिलेगा।
  • सेहत (Health) संतुलित भोजन करेंगे तो सेहत अच्छी रहेगी। दांत और आंख के दर्द से परेशान रहेंगें।
  • करियर ( Career) नौकरी में समझदारी सेकाम करें आवेश में आकर कोई दस्तावेज साइन करने से बचें।
  • प्यार (Love) प्यार में ख्लायी पुलाव पकाने से बचें, नहीं तो प्रेम के आकर्षण से वंचित रह जाएंगे।
  • परिवार (Family) अपने व्यवहार पर संयम रखेंगे तो परिवार के साथ कड़वाहट से दूर रहेंगे।
  • उपाय ( Remedy) गरीबों को भोजन कराएंगे तो लक्ष्मी की कृपा बरसेगी।
  • पूर्वाभास (Forecast) लोग फायदा उठा सकते हैं सतर्क रहें ।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 1

वृष राशि (Taurus Horoscope) आज का दिन वृष राशि के जातक की यात्रा, कारोबार और प्यार के लिए मनोनूकुल रहेगा। उधार दिया पैसा मिलेगा और आमदनी बढ़ेगी।

  • धन-संपत्ति (Money) कारोबार में नई योजनाओं का श्रीगणेश करेंगे और लाभ मिलेगा।
  • सेहत ( Health) पेट की समस्या से परेशान रहेंगे और सर्दी –जुकाम की चपेट में भी आ सकते हैं।
  • करियर (Career) पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी और मनमुताबिक नौकरी मिलेगी।
  • प्यार (Love) वैवाहिक बंधन में बंधेगे और साथी के साथ रोमांटिक पल बिताएंगे।
  • परिवार( Family) रिश्तेदारों और दोस्तों की भावनाओं की कद्र करेंगे तो अच्छा रहेगा।
  • उपाय (Remedy) घी और गुड़ गाय को खिलाने से धन की कमी दूर होगी।
  • पूर्वाभास ( Forecast) न तो पुराने समान खरीदें और न ही नए।
  • शुभ अंक (Lucky Number)   6

मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) आज शनिवार का दिन जातक को कार्यस्थल में लाभ मिलेगा। जातक स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेंगे और परिवार के साथ वक्त बिताएंगे।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय में परिवार और भाई बहनों के सहयोग से काम बनेगा।
  • सेहत ( Health) मानसिक तनाव से सेहत पर असर पड़ेगा।
  • करियर (Career) नौकरी में सहयोगी की वजह से बदनामी झेलनी पड़ सकती है।
  • प्यार (Love) दोस्ती को प्यार में बदलने के लिए दिन बढ़िया है।
  • परिवार ( Family) मांगलिक कामों में शामिल होंगे और माता-पिता की सेवा से लाभ मिलेगा।
  • उपाय ( Remedy) बरगद के पत्ते पूजा स्थल पर रखें और बाद में
  • पूर्वाभास (Forecast) आवाज का जादू चलेगा और बड़ी डील हाथ लगेगी।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 9

कर्क राशि ( Cancer Horoscope ) कर्क राशि के जातक के लिए आज का दिन साहस और पराक्रम में वृद्धि करने वाला है, लेकिन कीमती वस्तुओं के चोरी की संभावना बन रहीं है, जातक संभालकर रखेंगे तो अच्छा रहेगा।

  • धन-संपत्ति ( Money) नर्सिंग से जुड़े लोगों को धन लाभ होगा।
  • सेहत ( Health) माइग्रेन की समस्या से परेशान रहेंगे।नजरअंदाज ना करें।
  • करियर ( Career) मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों को काम की वजह से पहचान और पुरस्कार मिलेगा।
  • प्यार (Love) प्यार में किसी तीसरे के आने से मन उदास रहेगा।
  • परिवार ( Family ) जातक का समाज में काम की वजह से पहचान बनेगा और सम्मान भी मिलेगा।
  • उपाय ( Remedy) बुंदी का लड्डू गरीबों का दान करेंगे तो शनिदेव की कृपा बरसेगी।
  • पूर्वाभास (Forecast) संतान सुख मिल सकता है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 7


सिंह राशि ( Leo Horoscope) आज का दिन शनिवार को जातक का मन रचनात्मक कामों में लगेगा। व्यवसाय में पार्टनरशिप को योजना को अमलीजामा पहनाएंगे। प्रेम में साथी की तलाश पूरी होगी।

  • धन-संपत्ति ( Money) कोई नया व्यवसाय शुरू करने की ना सोचे तो अच्छा रहेगा।
  • सेहत ( Health) परिवार में किसी सदस्य की बीमारी मानसिक तनाव देगा।
  • करियर ( Career ) नौकरी में अधिकारी वर्ग से प्रशंसा मिलेगी।
  • प्यार ( Love) दिल से निभाने वाला रिश्ता लंबा चलेगा।
  • परिवार ( Family) धन संबंधित मामलों को लेकर परिवार से तनाव होगा।
  • उपाय ( Remedy) तुलसी का पौधा घर लाएं।
  • पूर्वाभास(Forecast) दोस्त से व्यवसाय या रिश्ते में धोखा खा सकते हैं।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 1

कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) आज का दिन जातक के लिए शुभ संकेत लेकर आ रहा है। जातक का मन रचनात्मक कामों के साथ लेखन, साहित्य और मनोरंजन में लगेगा।जो लाभ देगा।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय में लापरवाह रवैया ना अपनाएं। अन्यथा नुकसान संभव है।
  • सेहत ( Health) सेहत अनुकूल रहने से ऊर्जावान महसूस करेंगे।
  • करियर ( Career) सरकारी नौकरी मिलने की संभावना है।
  • प्यार ( Love) आज किसी को दिल दें बैठेंगे जो बाद में तकलीफदेय रहेगा।
  • परिवार ( Family) माता-पिता के सहयोग से काम बनेगा उनका सम्मान करें।
  • उपाय ( Remedy) लाल रंग का फूल देवी दुर्गा को चढ़ाएंगे चो परेशानी मिटेगी।
  • पूर्वाभास (Forecast) पैतृक संपत्ति के हकदार होंगे।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 3

तुला राशि ( Libra Horoscope ) आज के दिन तुला राशि के जातक नवीन योजनाओं पर काम करेंगे। काम में विरोधियों का कोपभाजन बनना पड़ सकता हैं। सतर्क रहेंगे तो अच्छा रहेगा।

  • धन-संपत्ति ( Money) रियल स्टेट से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा।
  • सेहत ( Health) योग और ध्यान से तंदुरूस्त बने रहेंगे।
  • करियर ( Career) कानून के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अचानक से धन लाभ होगा।
  • प्यार ( Love) जीवनसाथी से प्यार बना रहेगा, लेकिन तीसरे की दखअंदाजी नुकसानदेय होगी।
  • परिवार ( Family) किसी मेहमान के घर में आने से परिवार में उत्साह बना रहेगा।
  • उपाय ( Remedy) घर से निकलते वक्त इलाइची खाएंगे तो लाभ मिलेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) परीक्षा में सफलता हासिल करेंगे।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 3

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) आज के दिन इस राशि के जातक को लाभ मिलेगा। काम की अनुकूलता रहेगी और जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बिठाकर चलेंगे तो अच्छा रहेगा।

  • धन-संपत्ति ( Money) चिकित्सा और ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा।
  • सेहत ( Health) सेहत बढ़िया रहेगा, थोड़ा बहुत थकान महसूस करेंगे।
  • करियर ( Career) भाई के सहयोग से मनचाही नौकरी लग सकती हैं।
  • प्यार ( Love) जीवनसाथी के साथ रिश्तों के लेकर सजग रहें, नहीं तो परेशानी होगी।
  • परिवार ( Family) ससुराल पक्ष से रिश्तों की नींव कमजोर होने से परेशान रहेंगे।
  • उपाय ( Remedy) सरसों के तेल से हनुमान जी की पूजा करें, लाभ मिलेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) मित्र व्यवसाय को नुकसान पहुंचाएगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 8

धनु राशि ( Sagittarius Horoscope) आज धनु राशि के जातक काम व्यवसाय हो या निजी जीवन में लेन-देन से बचेंगे तो अच्छा रहेगा और समय का सदुपयोग करेंगे।

  • धन-संपत्ति ( Money) तेल या किराने के व्यवसाय से जुड़े लोगों की आमदनी बढ़ेगी।
  • सेहत ( Health) स्वास्थ्य के लिए परेशान रहेंगे और इलाज न मिलने स्थिति गड़बड़ होगी।
  • करियर ( Career) किसी बड़ी कंपनी से नौकरी का ऑफर मिल सकता है।
  • प्यार ( Love) जातक को प्यार में परिवार के विरोध का सामना करना पड़ेगा।
  • परिवार ( Family) परिवार को महत्व देंगे तो जीवनशैली सुखद बनेगी। बच्चों से सम्मान मिलेगा।
  • उपाय ( Remedy) एक गिलास दूध रखकर सोये और उसे दूसरे दिन पीपल के पेड़ में चढ़ाएं।
  • पूर्वाभास (Forecast) किसी बड़ी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 5

मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) आज शनिवार का इस राशि के जातक के लिए दिन भाग्यशाली रहेगा। कारोबार में अनुकूल अवसर मिलेंगे और कानूनी मामलों से दूर रहने में भलाई है।

  • धन-संपत्ति ( Money) शेयर मार्केट से जुड़े लोग निवेश से बचें, अन्यथा नुकसान संभव है।
  • सेहत ( Health) कोरोना या बुखार की चपेट में आ सकते हैं, सतर्क रहेंगे तो अच्छा रहेगा।
  • करियर ( Career) नौकरी के लिए भाग्यशाली दिन रहेगा।
  • प्यार ( Love) रिश्तों को लेकर परेशान रहेंगे। इस वजह से प्यार को मुकाम नहीं मिल पाएगा।
  • परिवार ( Family) किसी दोस्त से मुलाकात आपके दिन को अच्छा बना देगा और आपका मूड चेंज करेगा।
  • उपाय ( Remedy) भगवान शिव को धतुरा चढ़ाएंगे तो स्वास्थ्य और धन लाभ होगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) विदेश में रहने वाले किसी मित्र का निमंत्रण लाभवर्द्ध रहेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number)   2

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) आज का दिन इस राशि के जातक के लिए मिलाजुला रहेगा। क्रोध व वाणी पर संयम रखेंगे तो व्यवसाय और नौकरी में लाभ मिलेगा।

  • धन-संपत्ति ( Money) क्षमता और योग्यता के आधार पर किया व्यवसाय लाभ देगा। इधर-उधर ना भटकें।
  • सेहत ( Health) हार्ट अटैक के शिकार हो सकते हैं, इसलिए नियमित खानपान और स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
  • करियर ( Career) लेखन –साहित्य से जुड़े लोगों का नाम होगा और पुरस्कार भी मिलेगा।
  • प्यार ( Love) साथी और प्यार को लेकर असमंजस में रहेंगे और सही निर्णय नहीं ले पाएंगे।
  • परिवार ( Family) बच्चे को लेकर परिवार के साथ वाद-विवाद से बचें। वरना रिश्ते खराब होंगे।
  • उपाय ( Remedy) घर के दक्षिण कोण में 8 बादाम रखनें से लाभ होगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) समय पक्ष में है लाभ उठा लें
  • शुभ अंक (Lucky Number) 7

मीन राशि ( Pisces Horoscope) आज का दिन मीन राशि के जातक के खर्चों में वृद्धि होगी। जातक जीवनसाथी या परिवार की मदद से बिगड़ती आर्थिक स्थिति को संभाल लेंगे।

  • धन-संपत्ति ( Money) इलेक्ट्रॉनिक काम से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा।
  • सेहत ( Health) मौसमी बीमारियों के कारण परेशान रहेंगे।
  • करियर ( Career) मनमुताबिक नौकरी मिलेगी और भाग्य का साथ मिलेगा।
  • प्यार ( Love) जीवनसाथी की तलाश पूरी होगी और शादी की योजना बनाएंगे।
  • परिवार ( Family) किसी उत्सव या यात्रा पर परिवार के साथ जा सकते हैं, जो अच्छा अनुभव देगा।
  • उपाय ( Remedy) घी का दीपक पीपल के पेड़ के नीचे जलाएंगे तो मानसिक परेशानी दूर होगी।
  • पूर्वाभास (Forecast) कार्यस्थल पर सहयोगियों की बातों में आने से नुकसान तय है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 1

Tags:    

Similar News