इन राशियों के लिए खास है आज का दिन, जानिए 6 अप्रैल का राशिफल

इस राशि के जातक के लिए दिन मंगलवार शानदार रहने वाला है। परिवार के किसी सदस्य को लेकर परेशान रहेंगे।;

Update:2021-04-06 06:43 IST

सोशल मीडिया से फोटो

लखनऊ: लखनऊ: आज मंगलवार बजरंगबली की आराधना का दिन है। राहु व मंगल शुक्र प्रधान वृष राशि मे अंगारक योग बना रहे हैं लेकिन आज चन्द्रमा गुरु के साथ गजकेसरी योग प्रदान करेगा। मकर का स्वामी शनि है।

माह चैत्र, कृष्ण पक्ष दशमी, आनन्द संवत्सर विक्रम संवत 2078, दशमी तिथि 02:09 AM तक उपरांत एकादशी ,नक्षत्र श्रवण 02:35 AM तक उपरांत धनिष्ठा, सूर्योदय - 6:18 AM सूर्यास्त - 18:40 PM, अप्रैल 06 मंगलवार को राहु 03:35 PM से 05:07 PM तक है।चन्द्रमा मकर राशि पर संचार करेगा। जानिए कैसा रहेगा आज का दिन 12 राशियों के लिए...

मेष से कर्क तक के जातक के लिए

मेष इस राशि के जातक के लिए दिन मंगलवार को स्थिति अनुकूल रहने की संभावना है। आज कुछ लोगों को शार्ट नोटिस पर यात्रा पर जाना पड़ सकता है। जमीन जायजाद लेने के लिए आज अनुकूल दिन है। पढ़ाई के क्षेत्र में प्रार्थना सुन लिया गया है, डर से मुक्त होंगे । नियमित व्यायाम का असर फिटनेस और जातक की उर्जा पर दिखेगा। आर्थिक स्तर पर सुकून मिलेगा। शुभ नंबर- 15

वृष इस राशि के जातक के लिए दिन मंगलवार को आर्थिक मजबूती वाला रहेगा। कोई बड़ा काम करेंगे। परिवार में किसी को मिली सफलता से माहौल साकारात्मक रहने की उम्मीद है। जल्द ही जात किसी नए घर या नए शहर में शिफ्ट होने की संभावना बन रही है। पढाई के क्षेत्र में की गई मेहनत जातक को औसत दर्जे से उपर ले जा सकती है । शुभ नंबर 8

मिथुन इस राशि के जातक के लिए दिन मंगलवार को फिजुलखर्ची से बचें। बिजनेस और नौकरी में लाभ मिलेगा। अधिकारी का सहयोग मिलेगा। बाहर जाने से पहले अहतियात बरते। नए रिश्तों की शुरूआत के लिए दिन बढ़िया है। किसी से उपहार मिलेगा या किसी को उपहार देंगे। तकनीकी क्षेत्र में कुछ नया करने का दिन है। शुभ नंबर : 1

कर्क इस राशि के जातक के लिए दिन मंगलवार व्यस्तता से भरा रहेगा। आज जातक व्यस्तता से भरे रहेंगे। निवेश, प्रॉपर्टी खरीद बिक्री का काम करनेवालों को आज कोई नया अवसर मिल सकता है।पढाई के क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी। जातक फिटनेस को लेकर कोई महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे,नियमित व्यायाम कर सकते हैं ।जातक को आज आर्थिक स्तर पर भाग्य का साथ मिलने वाला है। शुभ नंबर- ४





 सिंह से वृश्चिक तक के जातक के लिए

सिंह इस राशि के जातक के लिए दिन मंगलवार भागदौड़ वाला रहेगा। जातक विदेश जा सकते है, लेकिन कोरोना से बचकर रहें। रियल स्टेट मार्केट में काम करने वालों की मेहनत सफल होती नजर आ रही है। आज जातक पढाई के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करेंगे। सेहत को लेकर निश्चिंत रहें। आर्थिक क्षेत्र में बड़ी खुशखबरी मिलने की संभावना है ।शुभ नंबर- 11

कन्या इस राशि के जातक के लिए दिन मंगलवार व्यवासायिक स्तर पर बढ़िया रहने वाला है। आज जातक या जीवनसाथी का मूड खराब हो सकता है। आज कुछ लोगों को पैतृक संपत्ति के रुप में घर मिलने की संभावना है। आज जातक को पढाई के क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। आज जातक की सेहत बढिया रहेगी। शुभ नंबर-2

तुला इस राशि के जातक के लिए दिन मंगलवार आर्थिक लाभ देने वाला है। जातक किसी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। जातक को समस्या के समय परिवार की मदद मिलेगी। आज जातक के खर्चो में वृद्धि होगी। आज कुछ लोग सेविंग करेंगे, जो भविष्य के लिए फायदेमंद है। शुभ नंबर- 4

वृश्चिक इस राशि के जातक के लिए दिन मंगलवार धन को लेकर बढ़िया रहेगा। बिजनेस और नौकरी में प्रतिद्वंदी से सतर्क रहें। दोस्तों के साथ मस्ती करेंगे। आज जातक सेहत को लेकर किसी तरह की लापरवाही से बचें। विवाह योग्य जातक के शादी की बात तय होगी। शुभ नंबर- १८





 धनु से मीन तक के जातक के लिए

धनु इस राशि के जातक के लिए दिन मंगलवार शानदार रहने वाला है। परिवार के किसी सदस्य को लेकर परेशान रहेंगे। किसी यात्रा पर जाने का प्लान बनाएंगे। मास्क और सेनेटाइजर जरूर रखें। निवेश संबंधी विवाद को शांति से सुलझाएंगे। जातक के परीक्षा का परिणाम खुशखबरी देने वाला है। शुभ नंबर-7

मकर इस राशि के जातक के लिए दिन मंगलवार दोस्तों के साथ रोमांचक रहने वाला है। निवेश संबंधी फायदेमंद रहेगा, बड़ा लाभ मिलने का संकेत है। जातक को पढ़ाई के क्षेत्र में अपेक्षा से बेहतर परिणाम रहने की उम्मीद है। जातक सेहत को लेकर बेफिक्र रहें। बिजनेस और नौकरी के लिए की गई लापरवाही नुकसानदेय पड़ सकता है। शुभ नंबर-5

कुंभ इस राशि के जातक के लिए दिन मंगलवार को आर्थिक स्तर पर मजबूती रहेगी,आमदनी बढ़ने की संभावना है। जातक अपने पार्टनर को किसी खास प्रोजेक्ट के लिए मना सकते हैं। आज जातक अपने करीबी लोगों के साथ अपनी खुशी बांटने वाले है। जातक पढ़ाई के क्षेत्र में कुछ हासिल करने के लिए अनुकूल समय है। शुभ नंबर-9

मीन इस राशि के जातक के लिए दिन मंगलवार बढ़िया और निवेश के लिए मददगार साबित होगी। कार्यक्षेत्र में जातक की योजना पूरी न होने से तनाव दे सकता है। समय के साथ बहुत कुछ ठीक हो जाएगा। परिवारिक स्तर पर आज कोई खुशखबरी जातक उत्साहित रखने वाली है। जातक की विदेश यात्रा रोमांचक हो सकती हैं। पढाई को लेकर सतर्क रहें। किसी सेहत संबंधी समस्या से निकलने में घरेलू नुस्खा कारगर रहेगा। शुभ नंबर-3

Tags:    

Similar News